कोलकाता

CORONA CLASH_ कोरोन के संदिग्ध मरीज के शव के अन्तिम संस्कार को लेकर हिंसक झड़प

Violent clashes over the last rites of the corpse of a suspected patient of CoronA, अलीपुरदुआर के जल्दापाड़ा अभ्यारण इलाके की घटना, उग्र भीड़ ने पुलिस की 4 गाड़ियों में लगाई आग, 8 पुलिसकर्मी घायल, पुलिस कार्रवाई में कई ग्रामीण के घायल होने की खबर

कोलकाताApr 20, 2020 / 03:54 pm

Shishir Sharan Rahi

CORONA CLASH_ कोरोन के संदिग्ध मरीज के शव के अन्तिम संस्कार को लेकर हिंसक झड़प

BENGAL CORONA ALERT: अलीपुरदुआर / कोलकाता. पश्चिम बंगाल के अलीपुरदुआर जिले के कोरोना के संदिग्ध मरीज के अन्तिम संस्कार को लेकर रविवार रात पुलिस-जनता के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। उग्र लोगों ने पुलिस की 4 गाड़ियाँ जला दी। पुलिस पर जमकर पथराव किया। ग्रामीणों के हमले में 8 पुलिसकर्मी घायल हैं। उनमें से एक कांस्टेबल की हालत गम्भीर बनी हुई है।घटना को लेकर अस्पताल परिसर में भी रविवार रात भारी तनाव देखा गया। बताया जा रहा है शव को जलदापाड़ा राष्ट्रीय अभयारण्य में दफ़नाने के दौरान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। इस बीच खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते थी उग्र लोग व पुलिस के बीच इस मुद्दे पर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते पुलिस व स्थानीय लोगों में झड़प शुरू हो गई । उत्तेजित लोगों ने पुलिस की गाडी में जमकर तोड़फोड़ की। उग्र भीड़ ने पुलिस की चार गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। हादसे में आठ पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। अपुष्ट ख़बरों के अनुसार हालत पर काबू पाने के लिए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया।कई राउंड फायरिंग भी की गाई। पुलिस कार्रवाई में कई ग्रमीणों के घायल होने की खबर हैं।घटना को लेकर सोमवार को भी जलदापाड़ा राष्ट्रीय अभयारण्य में बाहरी तनाव देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग सूत्रों के अनुसार मृत व्यक्ति की नमूने जांच के लिए भेजा गया है पर अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है। वह कोरोना के संदिग्ध मरीज के रूप में इलाजरत था। जानकारी के अनुसार कालचीनी निवासी वह व्यक्ति बुखार , सर्दी व साँस लेने में तकलीफ की शिकायत लेकर रविवार को अलीपुरदुआर जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था। पहले उसे क्वारेंटीन में रखा गया था। बाद में हालत बिगड़ने पर उसे तपसिखाता के कोरोना अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रफेर कर दिया गया। वहीँ उसकी मौत हुई। लोगों का आरोप है कि कोरोना से मौत हुई है। अस्पताल के डॉक्टरौं का कहना है कि उसके खून उसके खून के नमूने जाँच के लिए भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।

Hindi News / Kolkata / CORONA CLASH_ कोरोन के संदिग्ध मरीज के शव के अन्तिम संस्कार को लेकर हिंसक झड़प

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.