scriptWEST BENGAL WINTER—महागनर में पौष में जेठ सा अहसास | WEST BENGAL CORONA NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL WINTER—महागनर में पौष में जेठ सा अहसास

नए साल की शुरुआत में सर्दी में गर्मी का अहसास हो रहा ,पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्द हवाएं नहीं आ रही

कोलकाताJan 08, 2021 / 08:39 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL WINTER---महागनर में पौष में जेठ सा अहसास

WEST BENGAL WINTER—महागनर में पौष में जेठ सा अहसास

KOLKATA WINTER-कोलकाता। महानगर में अचानक पारे में तेजी से नए साल की शुरुआत में सर्दी में गर्मी का अहसास हो रहा है। कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में नए साल की शुरुआत में सर्दी में गर्मी का अहसास हो रहा। पिछले कुछ दिनों में कोलकाता में तापमान असामान्य रूप से बढ़ गया है, जिससे दिन में गर्मी की अनुभूति हो रही है। धूप भी तेज हो गई है। दिन में गर्म कपड़ों की जरुरत नहीं पड़ रही। शाम ढलने के बाद पारा लुढक़ रहा है लेकिन जनवरी जैसी सर्दी महसूस नहीं हो रही। अलीपुर मौसम विभाग के निदेशक जीके दास के अनुसार 19 दिसंबर से 3 जनवरी तक सर्दी पड़ रही थी। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिम से पूर्व की ओर सर्द हवाएं नहीं आ रही। मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो साामन्य से 6 डिग्री अधिक है। जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस था। पिछले साल ६ जनवरी को कोलकाता का अधिकतम पारा २१ डिग्री था। नए साल की शुरुआत में कोलकाता में इस तरह का मौसम पिछले कई दशकों में नहीं देखा गया। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी झंझावत के कारण देश के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में इस तरह की परिस्थिति पैदा हुई है। उत्तर से सर्द हवाएं बंगाल में प्रवेश नही कर पा रहीं। अगले कुछ दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। उसके बाद फिर से पारा लुढक़ना शुरू हो जाएगा। मौसम विज्ञानियों ने इस बार बंगाल में कड़ाके की सर्दी का पूर्वानुमान जताया था लेकिन अब तक ऐसा देखने को नहीं मिला है।

Hindi News/ Kolkata / WEST BENGAL WINTER—महागनर में पौष में जेठ सा अहसास

ट्रेंडिंग वीडियो