कोलकाता

West Bengal मवेशी तस्करी मामले में लंबी ना नुकुर के बाद सीबीआइ कार्यालय पहुंचे अनुव्रत मंडल

West Bengal cattle smuggling case मवेशी तस्करी मामले में महीनों तक चले कानूनी दांवपेंच और ना नुकुर के बाद बुधवार की सुबह अप्रत्याशित तरीके से बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुव्रत मंडल सीबीआइ कार्यालय पहुंचे।

कोलकाताMay 19, 2022 / 12:20 pm

Paritosh Dube

West Bengal मवेशी तस्करी मामले में लंबी ना नुकुर के बाद सीबीआइ कार्यालय पहुंचे अनुव्रत मंडल

कोलकाता.
पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में लंबे समय से सीबीआइ के बुलावे का परहेज कर रहे बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुव्रत मंडल गुरुवार की सुबह अप्रत्याशित तरीके से जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंच गए। सीबीआइ के महानगर स्थित निजाम पैलेस में सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचे अनुव्रत इससे पहले सीबीआइ के बुलावे के कई समनों की उपेक्षा कर चुके हैं।
——-
सात पन्नों की प्रश्रावली पर जवाब तलब
सीबीआइ सूत्रों के अनुसार अनुव्रत मंडल से पूछताछ के लिए जांच अधिकारियों ने सात पन्नों की प्रश्रावली तैयार कर रखी थी। सुबह लगभग दस बजे से शुरू हुई पूछताछ में मंडल के सामने प्रश्रों की सूची रखी गई। उनसे इस मामले में कई लोगों से हुई पूर्व में हुई पूछताछ से मिली जानकारियों को क्रासचेक किया गया।
—–
सहारा लेकर चलते दिखे
निजाम पैलेस पहुंचे अनुव्रत मंडल अपने सुरक्षाकर्मियों का सहारा लेकर चलते दिखे। इसके साथ ही उन्हें अपने सीने पर हाथ रखे देखा गया। उनके चेहरे पर दर्द की शिकन भी दिखाई दी।
———-
कई समनों से किया था परहेज
इससे पहले अनुव्रत मंडल ने सीबीआइ की पूछताछ के लिए भेजे गए कई समनों से परहेज किया था। पिछले महीने सीबीआइ कार्यालय जाने के लिए निकले अनुव्रत की बीच रास्ते में तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद वे एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती हो गए थे। जहां से छुट्टी मिलने के तुरंत बाद उन्हें सीबीआइ ने फिर तलब किया था। जिसके जवाब में अनुव्रत ने एसएसकेएम अस्पताल के चिकित्सकों के महीने भर के बेड रेस्ट के परामर्श का प्रमाण पत्र भेजकर २१ मई तक हाजिरी में छूट का आवेदन किया था। इस बीच बुधवार को अचानक उन्होंने सीबीआइ कार्यालय को मेल भेजकर गुुरुवार को पूछताछ में हिस्सा लेने की इच्छा जताई जिसे जांच एजेंसी ने स्वीकार कर लिया।

बीएसएफ कमांडेंट समेत कई गिरफ्त में
सीबीआइ मवेशी तस्करी मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें बीएसएफ कमांडेंट सतीश कुमार, तस्करी गिरोह के सरगना मो. इनामुल हक शामिल हैं।

Hindi News / Kolkata / West Bengal मवेशी तस्करी मामले में लंबी ना नुकुर के बाद सीबीआइ कार्यालय पहुंचे अनुव्रत मंडल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.