scriptWest Bengal: देश के बड़े आईआईटी में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल | Superspeciality Hospital to be operational soon at IIT Kharagpur | Patrika News
कोलकाता

West Bengal: देश के बड़े आईआईटी में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल

आईआईटी खडग़पुर के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर सेवा शीघ्र शुरू हो जा रही है। डॉ बी.सी.राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च की ओर से प्रथम चरण में 400 बेड वाले इंडोर सेवा शुरू की जाएगी।

कोलकाताOct 21, 2019 / 07:50 pm

Prabhat Kumar Gupta

West Bengal: देश के बड़े आईआईटी में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल

West Bengal: देश के बड़े आईआईटी में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल


– नि:शुल्क होंगे 10 फीसदी बेड
कोलकाता.
आईआईटी खडग़पुर के सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इंडोर सेवा शीघ्र शुरू हो जा रही है। डॉ बी.सी.राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च की ओर से प्रथम चरण में 400 बेड वाले इंडोर सेवा शुरू की जाएगी। इससे पहले साल के अंत तक अस्पताल में आउटडोर सेवा शुरू हो जाएगी। मरीजों की भीड़ बढऩे के मद्देनजर संस्थान ने खडग़पुर व उसके आसपड़ोस के इलाके में मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट तैनात करने का निर्णय लिया है। इससे मरीजों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच और इलाज संभव होगा। ऐसा उक्त अस्पताल में मरीजों की भीड़ कम होने के उद्देश्य से किया जाएगा। एम्स, टाटा मेडिकल सेन्टर और दक्षिण पूर्व रेलवे के संयुक्त सहयोग से अस्पताल का संचालन किया जाएगा।
एमबीबीएस प्रोग्राम:
पदस्थापित निदेशक प्रो. श्रीमन कुमार भट्टाचार्य के अनुसार सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का प्रथम चरण चालू हो जाने के पश्चात् संस्थान मेडिकल के 50 विद्यार्थियों को लेकर एमबीबीएस प्रोग्राम शुरू कर देगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश पर ही एमबीबीएस की पढ़ाई होगी। प्रो. भट्टाचार्य ने बताया कि अस्पताल लाभ के दृष्टिकोण से नहीं बल्कि क्रास सब्सिडी मॉडल के तहत चलेगा। इसके 10 फीसदी बेड नि:शुल्क होंगे। जबकि 65 फीसदी बेडों के लिए केंद्रीय और राज्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की दरों के अनुसार शुल्क लिए जाएंगे।

Hindi News / Kolkata / West Bengal: देश के बड़े आईआईटी में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल

ट्रेंडिंग वीडियो