बंगाल के ऐसे ही अभ्यर्थियों को सही मार्ग दर्शन कराने और उन्हें उनके सपनों के करीब लाकर खड़ा करने के लिए बारूईपुर पुलिस प्रशासन की ओर से ‘एसपी-40’ नामक करियर गाइडेंस मुहिम चलाई जा रही है। काबिल, पर परेशानियों से जूझ रहे अभयर्थियों के लिए उम्मीद की किरण बने इस मुहीम की शुरुआत 2018 से हुई है। इस मुहिम के तहत प्रतियोगिता आयोजित कर बारूईपुर, जयनगर, कुलतली, उत्तर 24 परगना सहित उसके आस-पास के इलाकों से कुल 40 बच्चों को चयन किया गया है। इनमें फिलहाल 15 युवतियां व 25 युवक शामिल हैं। ये सभी न केवल आर्थिक रूप से कमजोर हैं बल्कि खुद अपने स्तर पर प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे हैं।
– राशीद मुनीर खान, एसपी, बारूईपुर पुलिस