इधर, सेतु प्रबंधन की ओर से टोल वसूली बंद किए जाने के बाद दुपहिया चालकों में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि टोल टैक्स देने में समय लगता था अब समय और पैसे दोनों की बचत होगी। बताया जाता है कि जिस समय द्विवतीय हुगली सेतु का निर्माण हुआ था उस समय दुपहिया चालकों से टोल नहीं वसूला जाता था। बाद में दुपहिया पर टोल लगाते हुए प्रत्येक दुपहिया से ५ रुपए लिया जाता था। यात्री अरविंद तिवारी ने कहा कि टोल के लिए समय भी लगता था ऐसे में टोल फ्री होने के कारण अब रुकना नहीं पड़ेगा। साधारण परिवार के लोगों को तो लाभ पहुंचेगा। हावड़ा नगर निगम के मेयर इन कॉन्सिल के सदस्य श्यामल मित्रा ने कहा कि इससे प्रतिदिन गुजरने वाले दुपहिया चालकों को फायदा मिलेगा तथा समय की भी बचत होगी। हावड़ा नगर निगम की मेयर इन कॉन्सिल की बैठक संपन्न
– चुनाव की तिथि की घोषणा के पहले विकास कार्य पूरा करने की रणनीति बनाई
हावड़ा. हावड़ा नगर निगम में सोमवार को मेयर इन कॉन्सिल की बैठक संपन्न हुई। मेयर डॉ. रथीन चक्रवर्ती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेयर इन कॉन्सिल की सदस्य सीमा नस्कर, नसरीन खातून, बानी सिंह राय, विभाष हाजरा, शांतनू बनर्जी, गौतम चौधरी, श्यामल मित्र, भास्कर भट्टाचार्य, दिवेन्दु मुखर्जी मौजूद रहे।
बैठक के बाद मेयर ने बताया कि बैठक में विकास कार्यों को तेजी से पूरा किए जाने का निर्णय लिया गया। वहीं निगम मुख्यालय में इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि हावड़ा निगम के चुनाव की तिथि की घोषणा कभी भी हो सकती है। एेसा होता है तो नई परियोजनाएं या नया विकास कार्य नहीं हो पाएगा। इसलिए निगम विकासमुखी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की कवायद में है।