18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविदास जयंती : खत्म होना चाहिए समाज से जातिगत भेदभाव

गुरु रविदास जयंती के मौके पर बंगाल प्रांतीय दलित वर्ग संघ की ओर से महानगर के राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि जातिगत भेदभाव समाज से खत्म होना चाहिए। हमें जाति-पात में बांटने वाला समाज नहीं चाहिए। हमारे गुरु रविदास भी यहीं चाहते थे। उनका कहना था जो हरि के भजे सो हरि का होई। मन चंगा तो कठौती में गंगा। संत शिरोमणि रविदास की 646वीं जयंती पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

3 min read
Google source verification
रविदास जयंती : खत्म होना चाहिए समाज से जातिगत भेदभाव

सुबोध मल्लिक स्क्वायर में मंच पर उपस्थित अतिथि

हमें जात-पात में बांटने वाला समाज नहीं चाहिए
-सभी ने एक स्वर में कहा जो हरि के भजे सो हरि के होई
-विभिन्न वक्ताओं ने जगतगुरु रविदास को किया याद
-सुबोध मल्लिक स्क्वायर की सभा में आए सैकड़ों लोग
कोलकाता .
गुरु रविदास जयंती के मौके पर बंगाल प्रांतीय दलित वर्ग संघ की ओर से महानगर के राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि जातिगत भेदभाव समाज से खत्म होना चाहिए। हमें जाति-पात में बांटने वाला समाज नहीं चाहिए। हमारे गुरु रविदास भी यहीं चाहते थे। उनका कहना था जो हरि के भजे सो हरि का होई। मन चंगा तो कठौती में गंगा। संत शिरोमणि रविदास की 646वीं जयंती पर एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली यह शोभायात्रा सुबोध मल्लिक स्क्वायर से होते हुए निर्मल चंद्र स्ट्रीट, कॉलेज स्ट्रीट, सूर्य सेन स्ट्रीट, आम्हस्र्ट स्ट्रीट, बहूबाजार स्ट्रीट से होते हुए पुन: राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर पहुंची। जहां यह एक सभा में तब्दिल हो गई।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर आए पूर्व आईएएस अधिकारी सपन कुमार विश्वास ने कहा कि बंगाल ही नहीं पूरे देश में दलित वर्ग से आज भी लोग नफरत करते हैं। जब वोट लेने की बात आती है तो वे उनकी चिरौरी व मनौती करते हैं। एक अन्य वक्ता ने कहा कि सत्ता पर काबिज होने के बाद लोग दलितों को भूल जाते हैं। दलित समाज को अभी तक पूरा न्याय नहीं मिल पाया है। संख्या के मुताबिक, उनकी कहीं भी भागेदारी नहीं है। सर्वोच्च न्यायालय से लेकर ब्लॉक स्तर के अधिकारी बनाने पर भी सत्ता में बैठे लोग जात-पात देखते हैं।
राजस्थान पत्रिका, कोलकाता के समाचार संपादक केडी पार्थ ने भी सभा को संबोधित किया। इस सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रवींद्रनाथ दास ने की। इस मौके पर सचिव किशन चंद, उपाध्यक्ष मुनीलाल प्रसाद, संगठन सचिव अशोक कुमार दास, सचिव डॉ. रामुकुमार दास, महासचिव हरिशंकर राम, पूर्व आईएएस अधिकारी सपन कुमार विश्वास, नेशनलिस्ट कांग्रेस के अध्यक्ष नजरूल इस्लाम, संयुक्त सचिव जवाहर चौधरी, कोषाध्यक्ष विजय कुमार दास, पारस राम हिरालाल राम, आदर्श चौधरी, सनत कुमार, संजय मंडल, 53 नंबर वार्ड के पार्षद इंद्रनील कुमार, बीके दास, लखीनारायण समेत कई विशिष्टजन उपस्थित थे।
सभा में प्रस्ताव पारित किया गया कि सुबोध मल्लिक स्क्वायर मैदान में रविदास जी की एक मूर्ति लगाने की इजाजत दी जाए। इसके अलावा महानगर में कॉलेज व कम्यूनिटी हॉल भी गुरु रविदास के नाम पर बनाए जाए। पश्चिम बंगाल सरकार से मांग की गई कि रविदास समाज के उत्थान के लिए वेस्ट बंगाल रविदास वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाए।


दमदम में भी धूमधाम से मनाई गई गुरु रविदास जयंती

दमदम ( गोरा बाजार ) अवस्थित संत रविदास आश्रम प्रांगण में रविदासिया समाज न काफी हर्ष और उल्लास के साथ संत शिरोमणि रविदास जी की पूजा अर्चना की और जयंती मनाई। इसके बाद समाज के सभी वर्गों में ठाकुर जी का भोग एवं प्रसाद वितरण किया गया। शाम को छात्रों के बीच निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों में पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर दमदम नगर पालिका के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर सभा का शुभारंभ किया। इस सभा का संचालन आश्रम के सचिव श्री दास एवं दमदम आदर्श माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक आशुतोष राय ने की ।
इस अवसर पर अंजनी कुमारी यादव ने गुरु का वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राम सकल प्रसाद, आनंद प्रसाद, शंभू राम, अमित कुमार झा आदि का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर दमदम नगरपालिका के सीआईसी श्री शिव प्रसाद यादव, मिता चैटर्जी पार्षद, इंद्रजीत गुप्ता उपस्थित थे।

राजस्थान पत्रिका, कोलकाता के समाचार संपादक केडी पार्थ ने भी सभा को संबोधित किया। इस सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रवींद्रनाथ दास ने की। इस मौके पर सचिव किशन चंद, उपाध्यक्ष मुनीलाल प्रसाद, संगठन सचिव अशोक कुमार दास, सचिव डॉ. रामुकुमार दास, महासचिव हरिशंकर राम, पूर्व आईएएस अधिकारी सपन कुमार विश्वास, नेशनलिस्ट कांग्रेस के अध्यक्ष नजरूल इस्लाम, संयुक्त सचिव जवाहर चौधरी, कोषाध्यक्ष विजय कुमार दास, पारस राम हिरालाल राम, आदर्श चौधरी, सनत कुमार, संजय मंडल, 53 नंबर वार्ड के पार्षद इंद्रनील कुमार, बीके दास, लखीनारायण समेत कई विशिष्टजन उपस्थित थे।