कोलकाता

महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की सौगात, 13 हजार ट्रेनों की घोषणा

भारतीय रेल ने महाकुंभ के लिए 13 हजार ट्रेनों की घोषणा की है, जिनमें 3 हजार स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। पूर्व रेलवे ने 42 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जिससे 77,500 से अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।

कोलकाताDec 18, 2024 / 09:36 pm

Rabindra Rai

महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की सौगात, 13 हजार ट्रेनों की घोषणा

पूर्व रेलवे ने की 42 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, 77,500 से अधिक बर्थ होगी उपलब्ध

भारतीय रेल ने महाकुंभ के लिए 13 हजार ट्रेनों की घोषणा की है, जिनमें 3 हजार स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। पूर्व रेलवे ने 42 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जिससे 77,500 से अधिक बर्थ उपलब्ध होगी। पूर्व रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई। पूर्व रेलवे के अनुसार श्रद्धालुओं को सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए हावड़ा और टूंडला, हावड़ा और भिंड तथा मालदह टाउन और प्रयागराज- रामबाग के बीच स्पेशल ट्रेन चलेंगी।

11 ट्रिप 2 जनवरी से 22 फरवरी के बीच

03409 मालदा टाउन-प्रयागराज रामबाग कुंभ मेला स्पेशल (11 ट्रिप) 2 जनवरी से 22 फरवरी के बीच प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को मालदा टाउन से 8.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 5.15 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। 03410 प्रयागराज रामबाग-मालदा टाउन कुंभ मेला स्पेशल(11 ट्रिप) 03 जनवरी से 23 फरवरी तक हर शुक्रवार और रविवार को प्रयागराज रामबाग से 7.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 2.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।

दोनों दिशाओं में इन स्टेशन पर रुकेगी

यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित आवास उपलब्ध होंगे।03021 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल (16 ट्रिप) 03022 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल (16 ट्रिप) समेत 03031 हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल (03 ट्रिप), 03032 भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल (03 ट्रिप) भी चलेगी।ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान तथा वातानुकूलित सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kolkata / महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की सौगात, 13 हजार ट्रेनों की घोषणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.