11 ट्रिप 2 जनवरी से 22 फरवरी के बीच
03409 मालदा टाउन-प्रयागराज रामबाग कुंभ मेला स्पेशल (11 ट्रिप) 2 जनवरी से 22 फरवरी के बीच प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को मालदा टाउन से 8.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 5.15 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। 03410 प्रयागराज रामबाग-मालदा टाउन कुंभ मेला स्पेशल(11 ट्रिप) 03 जनवरी से 23 फरवरी तक हर शुक्रवार और रविवार को प्रयागराज रामबाग से 7.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 2.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
दोनों दिशाओं में इन स्टेशन पर रुकेगी
यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित आवास उपलब्ध होंगे।03021 हावड़ा-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल (16 ट्रिप) 03022 टूंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल (16 ट्रिप) समेत 03031 हावड़ा-भिंड कुंभ मेला स्पेशल (03 ट्रिप), 03032 भिंड-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल (03 ट्रिप) भी चलेगी।ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान तथा वातानुकूलित सुविधाएं उपलब्ध होंगी।