कोलकाता

कोलकाता में क्रिसमस और न्यू ईयर के स्वागत की तैयारी तेज

दिसंबर महीना आधा से अधिक बीतने के साथ ही महानगर समेत प्रदेश के लोग सेलिब्रेशन के मूड में आ गए। एक और जहां विभिन्न चर्च में क्रिसमस मानने की तैयारियां चल रही हैं वहीं दूसरी ओर बड़े बड़े शॉपिंग मॉल में भी अंग्रेजी नववर्ष के स्वागत में सजावट की जा रही है। इसके तहत कैनिंग स्ट्रीट, ओल्ड चाइना बाजार आदि जगहों पर स्थित दुकानें डेकोरेटिव आइटम्स से सज कर तैयार हो गई

कोलकाताDec 21, 2024 / 04:39 pm

Rabindra Rai

कोलकाता में क्रिसमस और न्यू ईयर के स्वागत की तैयारी तेज

महानगर के लोग सेलिब्रेशन के मूड में, शॉपिंग मॉल में की जा रही है सजावट

दिसंबर महीना आधा से अधिक बीतने के साथ ही महानगर समेत प्रदेश के लोग सेलिब्रेशन के मूड में आ गए। एक और जहां विभिन्न चर्च में क्रिसमस मानने की तैयारियां चल रही हैं वहीं दूसरी ओर बड़े बड़े शॉपिंग मॉल में भी अंग्रेजी नववर्ष के स्वागत में सजावट की जा रही है। इसके तहत कैनिंग स्ट्रीट, ओल्ड चाइना बाजार आदि जगहों पर स्थित दुकानें डेकोरेटिव आइटम्स से सज कर तैयार हो गई। उल्लेखनीय है कि धर्मतल्ला, पार्क स्ट्रीट के अलावा कैनिंग स्ट्रीट और ओल्ड चाइना बाजार में बड़े पैमाने पर सेंटा क्लॉज के कपड़े, ट्री, कैंडल, बेल तथा अन्य डेकोरेटिव आइटम्स का खुदरा और थोक व्यापार होता है। डेकोरेटिव आइटम्स के विक्रेता मनोहर सिंधी ने कहा कि लोग खास कर युवा और बच्चे न्यू ईयर पर होने वाली पार्टी तथा अन्य आयोजनों को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। हालांकि अभी क्रिसमस में पांच दिन और इयर एंडिंग में तकरीबन दस दिन बाकी है लेकिन बाजार में ग्राहकों का आना शुरू हो गया।

दोनों अवसरों की खरीदारी एक साथ

कैनिंग स्ट्रीट में व्यवसाई प्रदीप पटेल ने कहा कि सप्ताहभर के अंदर क्रिसमस तथा न्यू ईयर आते हैं। लोग दोनों अवसरों की खरीदारी एक साथ कर रहे हैं इसलिए बाजार में अच्छी रौनक छाई हुई है। थोक विक्रेता कुंजन देसाई ने कहा कि पहले बर्थ डे, एनिवर्सरी के अलावा टीचर्स डे, सरस्वती पूजा जैसे अवसरों पर भी सजावट के लिए इन चीजों की खासी बिक्री होती थी लेकिन, अब लोगों की बदलती पसंद के कारण यह कारोबार काफी सिमट गया है। उन्होंने एक अनुमान के तौर पर बताया कि सजावट के इन सामान की बिक्री में पिछले सात वर्षों के दौरान लगभग 40 फीसदी की गिरावट आई है।

पिकनिक पर जाने का कार्यक्रम भी बनाया

छुट्टियों के मौसम में इयर एंडिंग का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में घूमने फिरने के शौकीन लोगों ने आयोजन करने तथा पारिवारिक सदस्यों अथवा मित्रों के साथ समूह में पिकनिक पर जाने का कार्यक्रम भी बना लिया। एक निजी फर्म के संचालक महेश राव ने कहा कि हालांकि कई कर्मचारियों के साथ छुट्टी लेने से काम पर असर पड़ता है लेकिन, यह हर साल की कहानी है इसलिए कुछ नहीं किया जा सकता। निजी कंपनी में कार्यरत अभय हरलालका ने कहा कि इस साल ऑफिस की कुछ छुट्टियां अभी बाकी हैं इसलिए अतिरिक्त छुट्टी नहीं लेनी पड़ेगी। पिकनिक पर जाऊंगा तो घूमना और छुट्टियों का सदुपयोग दोनों हो जाएगा यह सोचकर एक सप्ताह का कार्यक्रम बना लिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kolkata / कोलकाता में क्रिसमस और न्यू ईयर के स्वागत की तैयारी तेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.