याद किए गए पूर्व राष्ट्रपति हो ची मिन्ह
इंडो वियतनाम सॉलिडरिटी कमेटी का आयोजन
कोलकाता . इंडो वियतनाम सॉलिडरिटी कमेटी की ओर से अंकल हो यानि वियतनाम के पूर्व राष्ट्रपति हो ची मिन्ह का 108 वां जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खास तौर से हो ची मिन्ह अकादमी हनोई से 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा था। हो ची मिन्ह के तीन बार कोलकाता आगमन तथा वर्तमान संदर्भ में उनकी प्रासंगिकता पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। भारत और वियतनाम के बीच लगातार बेहतर हो रहे संबंधों का भी जिक्र किया गया तथा इस बात पर संतोष जाहिर किया गया कि दोनों देशों के बीच पर्यटकों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। इस बात की भी चर्चा हुई कि कलकत्ते की हो ची मिन्ह सरणी का नाम सबसे पहले यहां के नागरिकों ने ही रखा था,जब यह नारा खास तौर पर बंगाल के जन जन में प्रचलित हो गया था – आमार नाम तोमार नाम, वियतनाम वियतनाम” जिसे फिर बाद में सरकारी स्वीकृति भी मिल गई थी। इस मौके पर यादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास तथा त्रीदेव चक्रवर्ती और शुभदीप भट्टाचार्य द्वारा भारत वियतनाम संबंधों पर लिखी एक पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया तथा कमेटी के महासचिव प्रेम कपूर तथा आवृतिकार उर्मिमाला बनर्जी ने हो ची मिन्ह की कुछ कविताओं का पाठ भी किया। भारत में वियतनाम के प्रथम सचिव क्वीन बुई जुवान,प्रतिनिधिमंडल के लीडर न्यू एन थी किम, समिति के अध्यक्ष गीतेश शर्मा, कोलकाता विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रोफ़ेसर हरि वासुदेवन्, भारत सरकार के पूर्व सचिव सर्वजीत चक्रवर्ती आई सी सी आर के निदेशक गौतम दे, शिक्षाविद् तिलोत्तमा मुखर्जी, मुंबई हाई कोर्ट की अधिवक्ता उषा गुप्ता , प्रभामई सामंतराय, कुसुम जैन, प्रताप जायसवाल, दिनेश वढेरा, रावेल पुष्प, शकुन त्रिवेदी, एहतेशामुल हक तथा अन्य की उपस्थिति रही।