कोलकाता

अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली, दे रहा धमकी भी

– कलक्टर से पीडि़ता की मां ने लगाई सुरक्षा की गुहार

कोलकाताMay 23, 2018 / 09:44 pm

VANITAI JHARKHAND

अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली, दे रहा धमकी भी

 
बर्दवान . बर्दवान थाना अन्तर्गत 10वीं कक्षा की किशोरी को बहला कर ले जाने, अत्याचार करने तथा अब उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और लगातार धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। यहां तक कि मां के नाम पर भी अशोभनीय बातें लिखकर पोस्ट की है। पीडि़ता की मां ने पूर्व बर्दवान के कलक्टर अनुराग श्रीवास्तव से सुरक्षा की मांग की है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है। सूत्रों के अनुसार 18 अप्रेल को उसकी बेटी को शेख रफीकुल उर्फ इंद्रनील मुखोपाध्याय बरगला कर ले भागा। उसके बाद से पीडि़ता का कोई पता नहीं चल पा रहा था। दो महीने के बाद किशोरी ने मां को फोन करके बताया कि वह बीरभूम के सैंथिया में है। उसको घर में बन्द करके तरह-तरह से शारीरिक अत्याचार किया जा रहा है। पुलिस की मदद से उसे बचा लिया गया। पर जब से पीडि़ता घर आई है तभी से शेख रफीकुल उसे धमकी दे रहा है। मां भय के चलते बेटी को स्कूल भी नहीं भेज पा रही है। सोशल साइट पर भी किशोरी की अश्लील तस्वीरें डाल दी है। थाने में शिकायत करने पर भी कदम नहीं उठाया गया है। अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक प्रियवत राय ने बताया कि यदि लिखित शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
 

याद किए गए पूर्व राष्ट्रपति हो ची मिन्ह

इंडो वियतनाम सॉलिडरिटी कमेटी का आयोजन
कोलकाता . इंडो वियतनाम सॉलिडरिटी कमेटी की ओर से अंकल हो यानि वियतनाम के पूर्व राष्ट्रपति हो ची मिन्ह का 108 वां जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खास तौर से हो ची मिन्ह अकादमी हनोई से 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा था। हो ची मिन्ह के तीन बार कोलकाता आगमन तथा वर्तमान संदर्भ में उनकी प्रासंगिकता पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। भारत और वियतनाम के बीच लगातार बेहतर हो रहे संबंधों का भी जिक्र किया गया तथा इस बात पर संतोष जाहिर किया गया कि दोनों देशों के बीच पर्यटकों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। इस बात की भी चर्चा हुई कि कलकत्ते की हो ची मिन्ह सरणी का नाम सबसे पहले यहां के नागरिकों ने ही रखा था,जब यह नारा खास तौर पर बंगाल के जन जन में प्रचलित हो गया था – आमार नाम तोमार नाम, वियतनाम वियतनाम” जिसे फिर बाद में सरकारी स्वीकृति भी मिल गई थी। इस मौके पर यादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति सुरंजन दास तथा त्रीदेव चक्रवर्ती और शुभदीप भट्टाचार्य द्वारा भारत वियतनाम संबंधों पर लिखी एक पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया तथा कमेटी के महासचिव प्रेम कपूर तथा आवृतिकार उर्मिमाला बनर्जी ने हो ची मिन्ह की कुछ कविताओं का पाठ भी किया। भारत में वियतनाम के प्रथम सचिव क्वीन बुई जुवान,प्रतिनिधिमंडल के लीडर न्यू एन थी किम, समिति के अध्यक्ष गीतेश शर्मा, कोलकाता विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रोफ़ेसर हरि वासुदेवन्, भारत सरकार के पूर्व सचिव सर्वजीत चक्रवर्ती आई सी सी आर के निदेशक गौतम दे, शिक्षाविद् तिलोत्तमा मुखर्जी, मुंबई हाई कोर्ट की अधिवक्ता उषा गुप्ता , प्रभामई सामंतराय, कुसुम जैन, प्रताप जायसवाल, दिनेश वढेरा, रावेल पुष्प, शकुन त्रिवेदी, एहतेशामुल हक तथा अन्य की उपस्थिति रही।

Hindi News / Kolkata / अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली, दे रहा धमकी भी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.