
बर्दवान जंक्शन रेलवे स्टेशन की इमारत का एक हिस्सा ढहा, कई घायल
बर्दवान जंक्शन रेलवे स्टेशन की इमारत का एक हिस्सा ढहा, कई घायल
कोलकाता
पूर्व रेलवे के बर्दवान स्टेशन की इमारत का एक बड़ा हिस्सा शनिवार की रात को अचानक गिर गया। इस घटना में कई यात्री घायल हुए हैं। उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद यात्रियों में आतंक मच गया। लोग जहां- तहां भागने लगे। घटना की सूचना पाकर जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी पहुंचे है। राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया है। घटना रात ८ बजे के बाद की बताई जा रही है। बर्दवान जंक्शन लिखा हुआ बोर्ड सहित स्टेशन की इमारत का बड़ा हिस्सा ताश के पत्तों की तरह बिखर कर गिर गया। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मची हुई है। जीआरपी और आरपीएफ ने पूरे इलाके को घेर कर रखा है। धंसे हुए हिस्से के मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका है। दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। रेलवे के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
Published on:
04 Jan 2020 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
