-संपत्ति के लिए हत्या की आशंका कोलकाता उत्तर 24 परगना जिले के दमदम थाना क्षेत्र के नागेरबजार इलाके से शनिवार सुबह एक वृद्धा का कार्निस पर लटका हुआ शव मिला। मृतका का नाम नीलांजना दास (70) है। मृतका के परिजनों की मानें तो वृद्धा ने आत्महत्या की है, लेकिन स्थानीय लोगों का दावा है कि उसकी हत्या की गई है। घटना की वजह से पूरे इलाके में उत्तेजना व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार नीलांजना दास पिछले 4 सालों से नीलाचल अर्पाटमेंट के चौथे तल्ले पर अपने बेटे-बहू और पोती के साथ रहती थी। शनिवार सुबह ७ बजे के करीब उनके घर में काम करने वाली आया ने सर्वप्रथम उसका शव कार्निस पर लटकता देखा। जल्द ही यह बात पूरे इलाके में फैल गई। घटना के बारे में अवगत होते ही नीलांजना देवी के घर के बाहर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
– स्थानीय लोगों ने बेटे पर लगाया हत्या का आरोप घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने कहा कि नीलांजना देवी का शव जिस हालत में मिला है उससे स्पष्ट है कि यह घटना आत्महत्या की नहीं बल्कि हत्या की है। उनके अनुसार नीलांजना देवी के बेटे-बहू और पोती ने मिलकर पहले वृद्धा की हत्या की है, फिर घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे कार्निस पर फांसी के फंदे से लटका दिया है। घटना की खबर पाकर दमदम थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस जब वृद्धा के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो स्थानीय लोगों ने वृद्धा के बेटे-बहू की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस का घेराव किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों को घटना की गंभीरता से जांच करने का आश्वासन दिया। वृद्धा के शव को कोलाकात के आरजीकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वृद्धा का शव संदिग्ध हालत में मिलने के कारण पुलिस का अनुमान है कि इस घटना के पीछे कोई गहरा रहस्य छिपा है। संदेह के आधार पर पुलिस ने वृद्धा के बेटे-बहू और पोती को अपनी गिरफ्त में लिया है। उनसे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की गुत्थी सुलझ पाएगी। पुलिस ने अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।