दक्षिणेश्वर मंदिर के गंगा घाट पर इस वर्ष तर्पण नहीं
कोलकाता. दक्षिणेश्वर मंदिर के गंगा घाट पर इस वर्ष लोग महालया के अवसर पर तर्पण नहीं कर पाएंगे। मंदिर कमेटी ने कोरोना महामारी के कारण गंगा घाट को महालया के दिन बंद रखने का निर्णय किया है। इस मुद्दे पर मंदिर कमेटी ने शनिवार को बैरकपुर के पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में इस साल तर्पण बंद रखने का निर्णय किया गया। पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। डीसी (दक्षिण) आनंद राय ने कहा कि अनगिनत लोग महालया के दिन मंदिर परिसर में भीड़ लगाते हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए मंदिर को बंद करने का प्रस्ताव दिया गया है। हर साल महालया के दिन लाखों लोग दक्षिणेश्वर मंदिर आते हैं। चांदनी घाट, बकुलतला और पंचवटी घाटों पर लोगों की काफी भीड़ होती है।
दूसरी ओर, हर साल असंख्य तीर्थयात्री बेलूर मठ में भी श्री शारदा मां के घाट पर इक_ा होते हैं और महालया के अवसर पर तर्पण करते हैं। बेलूर मठ में कई साधु और कार्यकर्ता पहले ही कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसलिए अधिकारियों ने लोगों की सुरक्षा के लिए गंगा घाट को बंद करने का फैसला किया।