
इच्छापुर राइफल फैक्ट्री ने तैयार की अत्याधुनिक राइफल
बैरकपुर स्थित इच्छापुर राइफल फैक्ट्री ने एक नई अत्याधुनिक राइफल तैयार की है। इच्छापुर रायफल फैक्ट्री क ी ओर से बताया गया कि 7.62 51 एमएम प्रोटोटाइप राइफल विश्व की अत्याधुनिक राइफल है। फैक्ट्री का कहना है कि इस राइफल की मांग भारतीय सेना कर सकती है। स्वदेेशी निर्मित राइफल की गुणवत्ता है। यह राइफल २० से ३० गोलियां दाग सकती है। इसके साथ ही इसका वजन भी बहुत कम है। इसके साथ ही इसका संचालन भी आसान है। राइफल फैक्ट्री मे हथियारों की तस्करी पर फैक्ट्री के महाप्रबंधक डी.के.महापात्र ने कहा कि जो सामान चोरी हुए थे, वो उपयोग में नहीं है। जिन दो कर्मचरियों को इस मामले में लिप्त पाया गया था, उसके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है।
---------------
मेट्रो महाप्रबंधक ने की सांसदों के साथ बैठक
मेट्रो रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक पी.सी. शर्मा ने बुधवार को सांसद सुब्रत बक्सी , सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, सांसद डॉ मानस भुईयां, सांसद अहमद हसन, सांसद डॉ संतानु सेन, सांसद सुभाशीष चक्रवर्ती के साथ बैठक की। सांसदों का स्वागत करते हुए महाप्रबंधक शर्मा ने पावर प्वाईंट प्रस्तुति के माध्यम से मेट्रो के योजनाओं की जानकारी दी। सांसदों ने मेट्रो रेलवे के कार्यों पर कई सुझाव दिए। इस बैठक में विभाग प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। महाप्रबंधक शर्मा ने सांसदों को उनके सुझावों के लिए धन्यवाद दिया।
-------------------------
मेट्रो रेलवे ने मनाया स्वच्छ आहार
मेट्रो रेलवे की ओर से बुधवार को भी स्वच्छता सेवा-पाखवाड़ा के तहत स्वच्छ आहार अभियान चलाया गया। बुधवार को मेट्रो रेलवे के सभी कैंटीन और विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर खाद्य स्टालों / कियोस्क की सफाई का मुआयना किया गया। चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों के साथ अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपल्व बनर्जी चौधरी ने महानायक एसप्लानेड, सेंट्रल, कवि नजरूल व मास्टरदा सूर्य सेन व नेताजी भवन मेट्रो स्टेशनों के विभिन्न खाद्य स्टालों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता, लाइसेंस की वैधता की जांच की गई।
Published on:
27 Sept 2018 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
