14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय नोट पर होगी नेताजी की तस्वीर!

केन्द्र सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर भी भारतीय मुद्रा पर प्रकाशित करने का विचार कर रही है।

2 min read
Google source verification
Kolkata, West Bengal

कोलकाता
केन्द्र सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर भी भारतीय मुद्रा पर प्रकाशित करने का विचार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात करने के बाद नेताजी के परपौत्र चंद्र कुमार बोस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि केन्द्र सरकार अथवा प्रधानमंत्री की ओर से अभी तक इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है। शुक्रवार को बोस ने दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की। उनके साथ उनकी पत्नी भी थी। बोस ने प्रधानमंत्री को नेताजी के जन्मदिन 23 जनवरी को ‘ देशप्रेम दिवस ’ घोषित करने का प्रस्ताव दिया है। बोस के अनुसार इस पर भी प्रधानमंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया है। बोस ने कहा कि जब पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को ‘शिशु दिवस’, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जन्मदिन को ‘शिक्षक दिवस’, सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को ‘एकता दिवस’ घोषित किया जा सकता है तो नेताजी के जन्मदिन को ‘देशप्रेम दिवस ’ क्यों नहीं घोषित किया जा सकता है? उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार से भी नेताजी के जन्मदिन को ‘ देश प्रेम दिवस ’ घोषित करने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यह कह कर खारिज कर दिया था कि फिर भगत सिंह और खुदीराम बोस के जन्मदिन को कोई विशेष दिवस क्यों नहीं घोषित किया जाए। बोस ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा देश की आजादी में नेताजी के अवदान को कम दिखाने का प्रयास किया है, लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री नेताजी के अवदानों के प्रचार-प्रसार को लेकर तत्पर हैं। बोस ने कहा कि इस साल 23 जनवरी को नेताजी का 121 वां जन्मदिन है। आजाद हिन्द संगठन इस साल नेताजी के अवदानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाने का निर्णय किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से नेताजी के जन्मदिन की राष्ट्रीय स्तर पर पालना कराने के लिए सरकारी पहल करने का अनुरोध किया है। आजाद हिन्द फौज के गठन का भी इस साल 75 साल पूरे हो रहे हैं।