24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

जनवरी में होगा नेसकॉम का अंतरराष्ट्रीय एसएमई सम्मेलन

आईटी क्षेत्र के लघु उद्यमियों को सिखाया जाएगा जुड़ो, सीखो और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ो का फंडा

Google source verification

भारत और दूसरे देश की कंपनियों के 100 मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लेंगे हिस्सा
कोलकाता
नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एण्ड सर्विसेज कंपनी (नेसकॉम) सूचना प्रद्यौगिकी (आईटी) क्षेत्र की लघु और मझौले वर्ग के उद्योगों के लिए अगले साल नेसकॉम इंटरनेशनल एसएमई कनक्लेव 2019 आयोजन करेगा। यह सम्मेलन 10 और 11 जनवरी को कोलकाता में होगा। नेसकॉम की ओर से यह पहली पहल है। इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की सूचना प्रद्यौगिकी क्षेत्र की लघु और मझौले कंपनियों को एक मंच पर लाना, उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छोटी और मझौली कंपनियों के साथ से जोडऩा, अंतरराष्ट्रीय मंच मुहैया कराना और उनके उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार पहुंचाने में मदद करना है। इस सम्मेलन में नेसकॉम के एसमई कनेक्ट के चेयरमैन कमल अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में भारत और दूसरे देश की कंपनियों के 100 मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हिस्सा लेंगे और वे सम्मेलन में आने वाले सूचना प्रद्यौगिकी क्षेत्र के छोटे और मझौले वर्ग के दो हजार से अधिक उद्यमियों की समस्याएं सुलझाने का तरीका बताएंगे और उन्हें आगे बढऩे के लिए जुड़ो, सीखो और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ो का फंडा सिखाएंगे। सम्मेलन में भारत के छोटे आईटी उद्यमी विश्व स्तरीय आई कंपनियों के समक्ष अपने उत्पादनों का प्रदर्शन कर सकेंगे। इसके लिए सम्मेलन में 200 स्टॉल भी लगाए जाएंगे। सम्मेलन में भारत के अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान सहित अन्य देशों के उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि दुनिया में लघु और मझौले उद्योग की समस्याएं लगभग एक समान होती है। इन दिनों उक्त उद्योगों की बड़ी समस्या तकनीक है, क्योंकि तेजी से तकनीक बदल रही है और नई-नई तकनीक आ रही है। अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले सीईओ इस क्षेत्र के उद्ययमियों को विश्व बाजार के बदलते ट्रेन्ड आईटी बदलते माहौल में जमे रहने का तरीका भी सिखाएंगे। इसके अलावा सम्मेलन में बिजनेस का आईडिया सृजन करने पर भी फोकस किया जाएगा।