पातीपुकुर अंडरपास में फिर डूबी बस
कोलकाता. महानगर में बुधवार को हुई झमाझम बारिश के कारण पातीपुकुर अंडरपास फिर पानी से भर गया। यहां से गुजर रही एक बस इसमें फंस गई। बस को पानी में डूबते देख उसमें सवार यात्री उससे उतर कर किसी तरह भागे। बस व कंडक्टरों ने भी अपनी जान बचाई। मालूम हो पिछले कुछ दिनों इसी जगह पानी भरने के कारण एक यात्री बस डूब गई थी। उसे बाद में किसी तरह बाहर निकाला गया था।
कोलकाता. महानगर में बुधवार को हुई झमाझम बारिश के कारण पातीपुकुर अंडरपास फिर पानी से भर गया। यहां से गुजर रही एक बस इसमें फंस गई। बस को पानी में डूबते देख उसमें सवार यात्री उससे उतर कर किसी तरह भागे। बस व कंडक्टरों ने भी अपनी जान बचाई। मालूम हो पिछले कुछ दिनों इसी जगह पानी भरने के कारण एक यात्री बस डूब गई थी। उसे बाद में किसी तरह बाहर निकाला गया था।
उल्टाडांगा में सर्वाधिक बारिश
कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक करीब 80 मिमी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश उल्टाडांगा में रेकार्ड की गई। यहां शाम चार बजे तक 111 मिमी बारिश दर्ज हुई। ठनठनिया, बालीगंज, मानिकतला में 99 मिमी, तपसिया और धापा में 63 मिमी और मानिकतला में 99 मिमी बारिश हुई।
कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में बुधवार सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक करीब 80 मिमी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश उल्टाडांगा में रेकार्ड की गई। यहां शाम चार बजे तक 111 मिमी बारिश दर्ज हुई। ठनठनिया, बालीगंज, मानिकतला में 99 मिमी, तपसिया और धापा में 63 मिमी और मानिकतला में 99 मिमी बारिश हुई।
इन इलाकों में भरा पानी
बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों समेत सेंट्रल एवेन्यू, रवींद्र सरणी, अम्हस्र्ट स्ट्रीट, महात्मा गांधी रोड, मानिकतला, ठनठनिया और बालीगंज की कई जगहों पर भारी बारिश हुई। पूर्व जादवपुर थाने के सामने सडक़ पर भी पानी जमा हो गया। कॉलेज स्ट्रीट की सडक़ जलमग्न हो गई। दक्षिण कोलकाता में मुकुंदपुर, उत्तर कोलकाता में सुकिया स्ट्रीट, राजा राममोहन सारणी से जलमग्न था। साल्टलेक के सेक्टर फाइव, करूणामयी, न्यू टाउन, एफडी पार्क समेत बड़े इलाके में पानी जमा हो गया है।
बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों समेत सेंट्रल एवेन्यू, रवींद्र सरणी, अम्हस्र्ट स्ट्रीट, महात्मा गांधी रोड, मानिकतला, ठनठनिया और बालीगंज की कई जगहों पर भारी बारिश हुई। पूर्व जादवपुर थाने के सामने सडक़ पर भी पानी जमा हो गया। कॉलेज स्ट्रीट की सडक़ जलमग्न हो गई। दक्षिण कोलकाता में मुकुंदपुर, उत्तर कोलकाता में सुकिया स्ट्रीट, राजा राममोहन सारणी से जलमग्न था। साल्टलेक के सेक्टर फाइव, करूणामयी, न्यू टाउन, एफडी पार्क समेत बड़े इलाके में पानी जमा हो गया है।