कोलकाता. अपनों की ओर से ठुकराए बुजुर्गों और उपेक्षित गोमाताओं की सेवार्थ पं. मालीराम शास्त्री की ओर से राजारहाट के पाथेरघाटा में स्थापित ममता का मंदिर में ‘एक शाम बागवानों के साथ’ का अभिनव आयोजन किया गया। लॉयन्स क्लब ऑफ मेगासिटी व अन्य शाखाओं के सहयोग से यहां रहने वाले बुजुर्गों के लिए भजन, छप्पन भोग, गोसेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए। शास्त्री ने इस अवसर पर आयोजक संस्थाओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन यहां रहने वालों के जीवन में आनन्द, उत्साह और स्नेह का संचार करते हैं। शास्त्री ने लोगों का आह्वान किया कि वे जिस तरह घूमने-फिरने, पिकनिक, मनोरंजन के लिए जाते हैं उसी तरह बीच-बीच में यहां आकर इन बुजुर्गों के साथ कुछ समय भी गुजारें। यहां स्थित गोशाला में गोमाता की सेवा करें। सालासर हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी रामजी ने भी इस कार्य की सराहना की। गायक मूलचंद बजाज ने सुरीले भजनों की रसधार प्रवाहित कर सबको भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर अशोक शाह, उत्तम अग्रवाल, संदीप शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे। आयोजक संस्था के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव आनन्द कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नवीन झाझरिया, कार्यक्रम संयोजक सुनील खेतान व कमेटी चेयरमैन संजय बागला सहित अन्य सक्रिय रहे।