कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता लाकृष्ण आडवाणी को उनके 92 वें जन्मदिन पर बधाई दी है। सोशल नेटवर्क ट्वीटर पर गुरुवार को ममता ने अपने संदेश के माध्यम से आडवाणी के स्वस्थ व खुशहाल रहने की कामना की। उल्लेखनीय है कि 8 नवम्बर 1927 को कराची (पाकिस्तान) में जन्मे आडवाणी 2002 से 2004 तक उपप्रधानमंत्री रहे।
———-
नोटबंदी: कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन आज
———-
नोटबंदी: कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन आज
– समस्त प्रशासनिक भवनों के समक्ष दो घंटे देंगे धरना
कोलकाता. नोटबंदी के दो साल पूरे होने के अवसर पर देश व्यापी कांग्रेस के प्रदर्शन के तहत शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ता कोलकाता समेत राज्य के समस्त जिला प्रशासनिक भवनों के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। पार्टी आलाकमान के निर्देशानुसार पश्चिम बंगाल में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह ११ बजे से एक बजे तक धरना देंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने इस संदर्भ में सभी जिला कमेटियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस ने कोलकाता में डलहौजी स्थित रिजर्व बैंक के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। पूर्व वित्त मंत्री तथा पार्टी के राष्ट्रीय नेता पी. चिदम्बरम ने गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय विधान भवन में नोटबंदी विरोधी आंदोलन की रणनीति को लेकर पार्टी नेताओं के साथ विचार विमर्श किया। बैठक में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के सांसद पुत्र अभिजीत मुखर्जी, विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, एआईसीसी सदस्य शुभंकर सरकार, कोलकाता नगर निगम में पार्टी के पार्षद संतोष पाठक, बड़ाबाजार जिला कांग्रेस के नेता महेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती सहित कई नेता उपस्थित रहे।
कोलकाता. नोटबंदी के दो साल पूरे होने के अवसर पर देश व्यापी कांग्रेस के प्रदर्शन के तहत शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ता कोलकाता समेत राज्य के समस्त जिला प्रशासनिक भवनों के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। पार्टी आलाकमान के निर्देशानुसार पश्चिम बंगाल में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह ११ बजे से एक बजे तक धरना देंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने इस संदर्भ में सभी जिला कमेटियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस ने कोलकाता में डलहौजी स्थित रिजर्व बैंक के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। पूर्व वित्त मंत्री तथा पार्टी के राष्ट्रीय नेता पी. चिदम्बरम ने गुरुवार को प्रदेश मुख्यालय विधान भवन में नोटबंदी विरोधी आंदोलन की रणनीति को लेकर पार्टी नेताओं के साथ विचार विमर्श किया। बैठक में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के सांसद पुत्र अभिजीत मुखर्जी, विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान, एआईसीसी सदस्य शुभंकर सरकार, कोलकाता नगर निगम में पार्टी के पार्षद संतोष पाठक, बड़ाबाजार जिला कांग्रेस के नेता महेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती सहित कई नेता उपस्थित रहे।