सभी एंट्री प्वाइंटों पर होगी नाका चेकिंग पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि रैली के मद्देनजर कोलकाता में प्रवेश करने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर सुबह से ही नाका चेकिंग होगी। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पुलिस की टीम गश्त लगाएगी। पुलिस ने बताया कि 21 दिसंबर तक सभी डिवीजनों के थाना प्रभारियों (ओसी) और अतिरिक्त थाना प्रभारियों (एओसी) में से किसी एक को हमेशा थाने में रहने का निर्देश है।
अफवाहों पर न दें ध्यान कोलकाता पुलिस ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी दी है। जो लोग कोलकाता में शांति भंग करने की कोशिश में लगे हैं, पुलिस उनकी शिनाख्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। पुलिस के मुताबिक संशोधित नागरिकता कानून के मुद्दे पर कोलकाता में रैली को छोडक़र कहीं कोई अशांति नहीं है। शुक्रवार को पार्कसर्कस में पथावरोध करने व अपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने के आरोप में असदुद्दीन औवेसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के कोलकाता इकाई के नेता जमीरूल हसन सहित २ जने को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।