उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का असर इस बार गंगासागर मेले पर पड़ा है। मेले में तीर्थयात्रियों की भीड़ कम होने से यहां के दुकानदारों का व्यवसाय चरमरा गया। बिक्री घटने के कारण अधिकतर दुकानदारों के कर्ज में डूबने की आशंका गहरा गई है। अधिकतर दुकानदार का कारोबार और जीवन यापन मेले पर निर्भर है। इस बार मेले में तीर्थयात्रियों की भीड़ कम होने के कारण उनकी दुकानों में बिक्री आधे से भी कम हो गई है
कोलकाता•Jan 16, 2025 / 04:11 pm•
Rabindra Rai
उधर महाकुंभ, इधर असर, गंगासागर मेले में बिक्री घटी
Hindi News / Kolkata / उधर महाकुंभ, इधर असर, गंगासागर मेले में बिक्री घटी