कोलकाता

लायनेस क्लब ऑफ हावड़ा ने नई क्लब का किया गठन

नए क्लब का नाम है लायनेस क्लब सूर्योदय रखा है

कोलकाताAug 30, 2020 / 08:23 pm

Vanita Jharkhandi

लायनेस क्लब ऑफ हावड़ा ने नई क्लब का किया गठन


हावड़ा
लायनेस क्लब ऑफ हावड़ा (डिस्टिक 322B1) ने 29 अगस्त को जूम ऐप्प पर एक नई क्लब का गठन किया गया है। इन नए क्लब का नाम है लायनेस क्लब सूर्योदय रखा है। इस समारोह में आल इंडिया लायनेस पेर्टन इंदु मेहता इंडक्सन ऑफिसर एवं ऑल इंडिया लायनेस अध्यक्षा मंजरी कुलकर्णी इंसटालेसन ऑफिसर के रूप में उपस्थित थी। लायनेस हावड़ा के सभी सदस्य एवं नए क्लब सूर्योदय के 28 सद्स्य भी उपस्थित थे। लायनेस क्लब ऑफ हावड़ा की अध्यक्षा कंचन ड्रोलिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और पूरे प्रोग्राम का संचालन किया। लायनेस श्वेता चाँदगोठिया ने प्रार्थना प्रस्तुत की और लायनेस रश्मि रूंगटा ने ईश्वर का वंदना किया। लायनेस अनीता गोलछा ने इंडक्सन आफिसर इंदु का जीवन परिचय दिया और उन्होंने ने सभी नए सदस्यों को मोमबत्ती जलवाकर उसकी जोत से जोत मिला कर इंडक्सन करवाया। उन्होंने लायनेस के एल का मतलब भी बहुत अच्छे से समझाया। लायनेस विनीता अग्रवाल ने इंसटालेसन ऑफिसर लायनेस मंजरी कुलकर्णी का जीवन परिचय दिया और मंजरी ने नए क्लब के सदस्यों को शपथ दिलवाई साथ ही उन्हें अपने पद के अनुरूप कार्य समझाया। इस क्लब को खोलने में पूर्व अध्यक्षा और ऑल इंडिया लायनेस क्लब की सेकेण्ड वाइस प्रेसिडेंट सुमन बागला का बड़ा योगदान है। नए क्लब सूर्योदय की अध्यक्षा बरखा बजाज, सचिव बिनु अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष अपर्णा भट्टाचार्य है।

Hindi News / Kolkata / लायनेस क्लब ऑफ हावड़ा ने नई क्लब का किया गठन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.