scriptकोलकाता आरजी कर रेप व मर्डर: संदिग्धों को जमानत, जूनियर डॉक्टर सडक़ पर | Patrika News
कोलकाता

कोलकाता आरजी कर रेप व मर्डर: संदिग्धों को जमानत, जूनियर डॉक्टर सडक़ पर

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप व मर्डर मामले में दो प्रमुख संदिग्धों- पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष तथा पूर्व थाना प्रभारी अभिजीत मंडल को जमानत मिलने के बाद जूनियर डॉक्टर बिफर गए हैं। वे सडक़ पर उतर गए। आंदोलनकारी डॉक्टरों की प्रतिनिधि रिमझिम सिंह ने कहा कि पीडि़ता का परिवार एक बार फिर न्याय की मांग को लेकर सडक़ पर है।

कोलकाताDec 15, 2024 / 03:50 pm

Rabindra Rai


अभया मंच की ओर से कोलकाता में आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते लोग।
1/4
अभया मंच की ओर से कोलकाता में आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते लोग।
अभया मंच की ओर से महानगर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते लोग।
2/4
अभया मंच की ओर से महानगर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते लोग।

साल्टलेक, सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय तक आयोजित रैली में हिस्सा लेते जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट (डब्ल्यूबीजेडीएफ) के सदस्य तथा लोग।
3/4
साल्टलेक, सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय तक आयोजित रैली में हिस्सा लेते जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट (डब्ल्यूबीजेडीएफ) के सदस्य तथा लोग।
निजाम पैलेस स्थित सीबीआइ कार्यालय तक आयोजित रैली में हिस्सा लेते कांग्रेस नेता और समर्थक।
4/4
निजाम पैलेस स्थित सीबीआइ कार्यालय तक आयोजित रैली में हिस्सा लेते कांग्रेस नेता और समर्थक।

Hindi News / Photo Gallery / Kolkata / कोलकाता आरजी कर रेप व मर्डर: संदिग्धों को जमानत, जूनियर डॉक्टर सडक़ पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.