scriptनए कोलकाता पुलिस आयुक्त ने संभाली कमान | Kolkata Police Commissioner took the new command | Patrika News
कोलकाता

नए कोलकाता पुलिस आयुक्त ने संभाली कमान

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार ने बुधवार को कोलकाता पुलिस के नए आयुक्त का पदभार सम्भाल

कोलकाताFeb 04, 2016 / 12:11 am

मुकेश शर्मा

kolkata

kolkata

कोलकाता।1989 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार ने बुधवार को कोलकाता पुलिस के नए आयुक्त का पदभार सम्भाल लिया। सुबह पौने ग्यारह बजे राजीव कुमार कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार पहुंचे। निवर्तमान पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने उन्हें पद भार सौंप दिया। पदभार सम्भालने के बाद राजीव कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि कोलकाता पुलिस देश का एक पुराना पुलिस संगठन है। मुझे इसकी जिम्मेदारी मिली है। यह मेरे लिए गर्व की बात है। मैं अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त का पद रिले रेस की तरह है। एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी को बैटन थमाता है और फिर दूसरा खिलाड़ी रेस को आगे बढ़ाता है।

राजीव कुमार ने कहा कि जनता के सहयोग के बिना पुलिस सही ढंग से काम नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि एक पुरानी कहावत है कि पुलिस ही जनता है और जनता ही पुलिस है। उन्होंने जनता से महानगर की कानून व व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने में सहयोग की अपील की।

गत 29 जनवरी को राज्य सरकार ने प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए राजीव कुमार को कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया था। राजीव कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया। शाम में पार्क स्ट्रीट समेत कई थानों का दौरा किए एवं थाना अधिकारियों से बातचीत की।

Hindi News / Kolkata / नए कोलकाता पुलिस आयुक्त ने संभाली कमान

ट्रेंडिंग वीडियो