फाल्गुन महीना (month of Phalgun ) शुरू होते ही श्याम बाबा की निशान यात्रा और वार्षिकोत्सव (Nishan Yatra and annual festival ) के आयोजन का सिलसिला पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शुरू हो गया है, जो श्याम प्रेमियों के जयपुर स्थित खाटू में लगने वाले लक्खी मेला में पहुंचने के पहले होलाष्टक तक जारी रहेगा। कोलकाता समेत पूरे राज्य में श्याम भक्ति में सराबोर श्रद्धालुओं ने आस्था और श्रद्धा के साथ बाबा को रिझाते हुए अरदास लगाई। कुछ स्थानों पर निशान यात्रा निकाली गई तो कहीं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। बड़ाबाजार के रवीन्द्र सरणी स्थित एजेस बैंक्वेट हॉल में सूरजगढ़ के गुरु और श्यामभक्त हजारीमल इंदौरिया के सानिध्य में भव्य आयोजन किया गया।