14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

कोलकाता समेत पूरे पश्चिम बंगाल में वसंत उत्सव की धूम, देखें वीडियो

छात्रावास और शिक्षण संस्थान सहित मकान, कॉम्प्लेक्स की छत और चौक से लेकर गली मोहल्ले तक कहीं शिवलिंग के रूप में तो कहीं रंग बिरंगे कागज से बने पंडाल में मूर्ति विराजित कर पूजा आराधना की गई। आरती के समय वर दे वीणावादिनी और मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही है... जैसी पारंपरिक स्तुतियों की गूंज सुनाई दी। स्ट्रेंड रोड पर आयोजन कमेटी के सदस्य हरीश सोनकर ने कहा कि हम हर साल प्रयागराज के कुम्भ स्नान का अनुसरण करते हैं। इस साल बड़े बड़े साधु संत और महात्माओं ने सोमवार को पंचमी तिथि मानकर अमृत स्नान किया, इसलिए हमने भी सोमवार को सरस्वती पूजा की।

Google source verification

कोलकाता महानगर समेत पूरे पश्चिम बंगाल में छात्रावास और शिक्षण संस्थान सहित मकान, कॉम्प्लेक्स की छत और चौक से लेकर गली मोहल्ले तक कहीं शिवलिंग के रूप में तो कहीं रंग बिरंगे कागज से बने पंडाल में मूर्ति विराजित कर पूजा आराधना की गई। आरती के समय वर दे वीणावादिनी और मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही है… जैसी पारंपरिक स्तुतियों की गूंज सुनाई दी। स्ट्रेंड रोड पर आयोजन कमेटी के सदस्य हरीश सोनकर ने कहा कि हम हर साल प्रयागराज के कुम्भ स्नान का अनुसरण करते हैं। इस साल बड़े बड़े साधु संत और महात्माओं ने सोमवार को पंचमी तिथि मानकर अमृत स्नान किया, इसलिए हमने भी सोमवार को सरस्वती पूजा की। एक तरफ जहां कलाकार स्ट्रीट और मछुआ फल मंडी में लगभग दोगुने दाम होने के बावजूद शंख आलू और बेर सहित अन्य फलों की भारी मांग रही। वहीं दूसरी तरफ एशिया के सबसे बड़े फूल बाजार में सुबह से दोपहर तक ग्राहकों की खासी भीड़ उमड़ी। हालांकि लाल फूल समेत सूरज मुखी, कमल, आक माला आदि की बिक्री देर शाम तक हुई लेकिन दोपहर बाद बाजार में पीला और केसरिया गेंदा के फूल तथा माला ज्यादातर दुकानों में खत्म हो गए।