16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

कोलकाताः हावड़ा मैदान से सेक्टर वी कॉरिडोर तक मेट्रो सेवा इस वर्ष तक शुरू होने की उम्मीद

कोलकाता में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के 2.63 किलोमीटर लंबे सियालदह-एस्प्लेनेड खंड को शुरू करने की तैयारी जोरों पर चल रही है। ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का पूरा 16 किलोमीटर लंबा खंड हावड़ा मैदान से सेक्टर वी कॉरिडोर इस वर्ष तक शुरू होने की उम्मीद है। एक बार चालू होने के बाद यह खंड कोलकाता और उपनगरों के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। लोगों को सियालदह और हावड़ा से कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचने के लिए आधुनिक परिवहन प्रणाली मिलेगी।

Google source verification

कोलकाता में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के 2.63 किलोमीटर लंबे सियालदह-एस्प्लेनेड खंड को शुरू करने की तैयारी जोरों पर चल रही है। ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का पूरा 16 किलोमीटर लंबा खंड हावड़ा मैदान से सेक्टर वी कॉरिडोर इस वर्ष तक शुरू होने की उम्मीद है। एक बार चालू होने के बाद यह खंड कोलकाता और उपनगरों के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। लोगों को सियालदह और हावड़ा से कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचने के लिए आधुनिक परिवहन प्रणाली मिलेगी। महानगर के लोगों के लिए यह में क्रांतिकारी कदम होगा। खंड के शुरू होने के बाद कोलकाता और उपनगरों के लोगों को एस्प्लेनेड भूमिगत मेट्रो स्टेशन के माध्यम से सियालदह और हावड़ा टर्मिनल स्टेशनों से शहर व आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। एस्प्लेनेड भूमिगत मेट्रो स्टेशन से यात्री मेट्रो बदल सकते हैं।