स्वामी विवेकानंद की जयंती की रविवार को धूम रही। कोलकाता समेत पूरे पश्चिम बंगाल में कई आयोजन हुए। स्कूली बच्चों को लेकर रैलियां निकाली गई। कोलकाता में उनके निवास स्थल पर विशेष आयोजन हुए। कुछ लोग उन्हें आध्यात्मिक गुरु, तो कुछ लोग उन्हें भगवान भी मानते थे लेकिन, विवेकानंद ने हिंदू संत होने के बावजूद हमेशा मानवता को ऊपर रखा। वे शांति और मानवता के मशाल वाहक थे।
कोलकाता•Jan 12, 2025 / 04:08 pm•
Rabindra Rai
Hindi News / Videos / Kolkata / video story: स्वामी विवेकानंद: शांति और मानवता के मशाल वाहक, बंगाल में जयंती पर धूम