कोलकाता

सरकारी नौकरियों की हो रही बारिश, नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थी हो रहे खुश

सरकारी नौकरियों की बारिश हो रही है। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थी खुश हो रहे हैं। एक अभ्यर्थी सुकुमार रॉय ने कहा कि नियुक्ति-पत्र पाकर मुझे खुशी हो रही है। जो लोग यहां पर मौजूद थे, उन्हें नियुक्ति-पत्र सौंपा गया है। मेरा चयन सीआरपीएफ में हुआ है। वहीं एक दूसरे अभ्यर्थी प्रताप चंद्र दास ने कहा कि रोजगार मेला के तहत नियुक्ति पत्र पाकर मुझे खुशी महसूस हो रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने जो बात कही, उसने हम लोगों को काफी प्रेरित किया। अच्छे माहौल में यह कार्यक्रम हुआ। सिलीगुड़ी में हमारी तैनाती होगी। वहीं सुजाता ने कहा कि नियुक्ति पत्र से मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मेरा मानना है कि यह हमारे मेहनत का फल है। मेरा चयन बीएसएफ में हुआ है।

कोलकाताDec 24, 2024 / 04:14 pm

Rabindra Rai

1 day ago

Hindi News / Videos / Kolkata / सरकारी नौकरियों की हो रही बारिश, नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थी हो रहे खुश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.