scriptकोलकाता में दिखी वाराणसी काशी की झलक, पुजारियों ने की भव्य गंगा आरती | Patrika News
कोलकाता

कोलकाता में दिखी वाराणसी काशी की झलक, पुजारियों ने की भव्य गंगा आरती

देव दीपावली के अवसर पर कोलकाता के गंगा घाटों पर शिव की नगरी काशी सहित वाराणसी और हरिद्वार की झलक देखने को मिली। इस दौरान जहां वाराणसी से आये पुजारियों ने गंगा आरती की वहीं हजारों श्रद्धालुओं ने दीपदान की परंपरा निभाई। शुक्रवार को बड़ाबाजार सहित पूरे कोलकाता महानगर में धूमधाम से देव दिवाली मनाई गई। एक तरफ जहां सुबह के समय छोटे लाल घाट, जगन्नाथ घाट आदि विभिन्न गंगा घाटों पर महिला बच्चे सहित बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने स्नान तथा पूजन किया। वहीं दूसरी ओर विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्थानीय पार्क और गंगा घाट पर गंगा आरती, दीप दान, रंगोली, प्रसाद वितरण आदि का आयोजन कर उत्सव मनाया गया।

कोलकाताNov 16, 2024 / 03:48 pm

Rabindra Rai

1 month ago

Hindi News / Videos / Kolkata / कोलकाता में दिखी वाराणसी काशी की झलक, पुजारियों ने की भव्य गंगा आरती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.