scriptकोलकाता समेत बंगाल में हर्षोल्लास से मनाई दीपावली, बाजारों में रही रौनक, मध्य रात्रि तक खुले रहे मन्दिर | Patrika News
कोलकाता

कोलकाता समेत बंगाल में हर्षोल्लास से मनाई दीपावली, बाजारों में रही रौनक, मध्य रात्रि तक खुले रहे मन्दिर

कोलकाता महानगर समेत पूरे प्रदेश में दिवाली का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया। हालांकि कुछ लोग शुक्रवार को प्रकाश पर्व मनाएंगे लेकिन, ज्यादातर जगहों पर गुरुवार को लक्ष्मी गणेश पूजन किया गया तथा दीपक जलाकर दिवाली का पर्व मनाया गया। इससे पहले सुबह के समय लोगों ने घरों और प्रतिष्ठान में पूजन के लिए फल फूल प्रसाद आदि की जमकर खरीदारी की। इस दौरान कलाकार स्ट्रीट और रवीन्द्र सरणी में अस्थायी बाजार के अलावा महात्मा गांधी रोड ब्रेबर्न रोड जैसी सडक़ों के किनारे भी बड़ी संख्या में हॉकरों ने कारोबार किया।

कोलकाताOct 31, 2024 / 09:06 pm

Rabindra Rai

2 months ago

Hindi News / Videos / Kolkata / कोलकाता समेत बंगाल में हर्षोल्लास से मनाई दीपावली, बाजारों में रही रौनक, मध्य रात्रि तक खुले रहे मन्दिर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.