राजस्थान के लोकदेवता बाबा रामदेव के दशमी महोत्सव के पहले कोलकाता के बड़ाबाजार से विराट ध्वजा यात्रा निकाली गई। पोस्ता गणेश मंदिर से प्रारम्भ हुई ध्वजा पदयात्रा मालापाड़ा, कलाकार स्ट्रीट, महात्मा गांधी रोड होते हुए लिलुआ स्थित बाबा धाम पहुंची। इस दौरान हाथों में ध्वजा लिए और चालो रे चालो, बाबा रामदेव रे दरबार तथा पैदल आस्यां, रुणिचे जास्यां जैसे बाबा के राजस्थानी भजनों पर नाचते गाते महिला, बच्चे, बुजुर्ग सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भक्ति सागर में गोता लगाया।
कोलकाता•Sep 02, 2024 / 07:23 pm•
Rabindra Rai
Hindi News / Videos / Kolkata / आस्था और परम्परा… -चालो रे चालो, बाबा रामदेव रे दरबार….