scriptऐसा क्या हुआ कि पश्चिम बंगाल में शिक्षा का मंदिर फिर लहूलुहान | kolkata news | Patrika News
कोलकाता

ऐसा क्या हुआ कि पश्चिम बंगाल में शिक्षा का मंदिर फिर लहूलुहान

पश्चिम बंगाल में शिक्षा का मंदिर एक बार फिर लहूलुहान हुआ है। राज्य के मालदह जिले के गौड़बंग विश्वविद्यालय में गुरुवार को कक्षा चलने के दौरान एक युवक ने एक छात्रा पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। बाद में उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। दोनों को गंभीर हालत में मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोलकाताJul 26, 2024 / 04:48 pm

Rabindra Rai

ऐसा क्या हुआ कि पश्चिम बंगाल में शिक्षा का मंदिर फिर लहूलुहान

ऐसा क्या हुआ कि पश्चिम बंगाल में शिक्षा का मंदिर फिर लहूलुहान

पश्चिम बंगाल में शिक्षा का मंदिर एक बार फिर लहूलुहान हुआ है। राज्य के मालदह जिले के गौड़बंग विश्वविद्यालय में गुरुवार को कक्षा चलने के दौरान एक युवक ने एक छात्रा पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। बाद में उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। दोनों को गंभीर हालत में मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घायल छात्रा असम से पढ़ाई करने के लिए आई है। वह गणित में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की छात्रा है। हमलावर भी उसी यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र है। युवक ने अचानक क्लास में घुसकर छात्रा पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए। जब वह बेहोश होकर गिर गई तो वहां से निकल गया। परिसर की सीढ़ी से ऊपर चला गया। अधिकारी ने बताया कि कुछ देर बाद आरोपी ने अपने गले पर भी चाकू से वार कर खुदकुशी की कोशिश की। विश्वविद्यालय के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े। पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है।

हो सकता है प्रेम प्रसंग का मामला

उपरजिस्ट्रार राजीव पुतितुंडी ने कहा कि इस हमले की वजह का अभी पता नहीं चला है। पुलिस का अनुमान है कि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर युवक ने अचानक यूनिवर्सिटी में घुसकर छात्र पर हमला क्यों किया। इसे लेकर यूनिवर्सिटी की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के बाद गौड़बंग यूनिवर्सिटी परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

चोर के संदेह में इंजीनियरिंग छात्र का किया उत्पीडऩ, जादवपुर यूनिवर्सिटी परिसर में फैली सनसनी

कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी में चोर होने के संदेह में एक इंजीनियरिंग छात्र को कथित तौर पर इतना परेशान किया गया कि वह बीमार हो गया। आखिरकार उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह घटना बुधवार रात की है। फिलहाल छात्र की हालत स्थिर है। इस घटना से विश्वविद्यालय परिसर में सनसनी फैल गई। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। फिलहाल आरोपी छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पिछले साल जादवपुर के मुख्य छात्रावास में प्रथम वर्ष के एक छात्र की तीन मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। उस घटना में पूरे राज्य में रैगिंग के आरोपों से हड?ंप मच गया था। विश्वविद्यालय के कई छात्रों और पूर्व छात्रों को भी गिरफ्तार किया गया।
यूनिवर्सिटी सूत्रों के मुताबिक, ताजा घटना जादवपुर यूनिवर्सिटी के मुख्य हॉस्टल में हुई। छात्र विश्वविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान का छात्र है। वह स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष का छात्र है। यूनिवर्सिटी के सूत्रों के मुताबिक, छात्र उत्पीडऩ से काफी डर गया है। बीमार के बाद बाद उसको रात करीब 10.30 बजे अस्पताल ले जाया गया।

करीब 50 छात्रों ने घेरा आरोपी को

यूनिवर्सिटी सूत्रों के मुताबिक छात्र के खिलाफ लैपटॉप चोरी करने का आरोप लगाया गया। आरोपी छात्र से हॉस्टल के कमरे में कई लोग पूछताछ कर रहे थे। छात्र पर इतना मानसिक दबाव डाला गया कि वह बीमार हो गया। सूचना मिलने पर छात्रावास अधीक्षक मौके पर पहुंचे। मेडिकल सुपरिटेंडेंट मिताली देव भी पहुंची। उन्होंने दावा किया कि हॉस्टल में उन्हें भी बाधाओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने छात्र को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। मिताली ने बताया कि मैंने देखा कि 50 से ज्यादा छात्र आरोपी छात्र को घेरे हुए थे।

Hindi News/ Kolkata / ऐसा क्या हुआ कि पश्चिम बंगाल में शिक्षा का मंदिर फिर लहूलुहान

ट्रेंडिंग वीडियो