शारदीय नवरात्र में जहां पण्डाल बनाकर मिट्टी निर्मित दुर्गा प्रतिमा का पूजन किये जाने की परम्परा है। वहीं शोभाबाजार बेनियाटोला सार्वजनिक दुर्गोत्सव में अष्टधातु से बनी देवी की मूर्ति की पूजा की जाती हैं। पूजा कमेटी के संयुक्त सचिव विश्वजीत बाउल ने बताया कि दो साल पहले तक देवी की मिट्टी की मूर्ति लाकर पूजा की जाती थी लेकिन, अब हमलोगों ने यहां बेनियाटोला दुर्गा मन्दिर बनाकर अष्टधातु निर्मित एक टन की मूर्ति स्थापित कर दी
•Oct 07, 2024 / 06:04 pm•
Rabindra Rai
Hindi News / Photo Gallery / Kolkata / कोलकाता: पंडाल में लालटेन, गाड़ी, ड्राइवर, कांच, कपड़े,देखें बहुत कुछ