कोलकाता

कालीघाट काली पूजा पर रहेंगा खुला

– भक्त नियमों का पालन करते हुए कर सकेंगे पूजा

कोलकाताNov 12, 2020 / 07:26 pm

Vanita Jharkhandi

कालीघाट काली पूजा पर रहेंगा खुला


कोलकाता
काली घाट में हर बार की तरह ही काली पूजा व लक्ष्मी पूजा की जाएगी पर इस बार कोरोना के कारण उसमें कुछ बदलाव किया जा रहा है। मालूम हो कि कालीपूजा के मौके पर लोगों को लग रहा था कि पता नहीं वे अपनी अराध्या का दर्शन पूजन कर सकेंगे या नहीं। मंदिर कमेटी की ओर से बताया गया है कि मंदिर खुला रहेगा
क्या होगा समय
मंदिर समिति की ओर से बताया गया कि सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा शाम को 4 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा। भक्तगण इस दौरान दो नम्बर गेट से प्रवेश तथा 5 नम्बर गेट से बाहर की ओर निकलेंगे। मंदिर की ओर से बताया गया कि भीड़ को देखते हुए कुछ नियमों में बदलाव किया जाएगा।
नियमों का करना होगा सख्ती से पालन
काली घाट के मंदिर में प्रवेश के समय कुछ नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है साथ ही सामाजिक दूरी भी बनाए रखनी होगी।
इनका कहना है….
स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए ही कार्य किया जाएगा। सभी सुरक्षित रहे तथा दूसरे भी रहे इसलिए नियमों का पालन यहां पर आने वालों को करना होगा। विधि अनुसार देवी की पूजा अर्चना की जाएगी।
बाबलू हाल्दार , उपाध्यक्ष, कालीघाट टेम्पल कमेटी

Hindi News / Kolkata / कालीघाट काली पूजा पर रहेंगा खुला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.