मायापुर . संवाददाता सम्मलेन में इस्कॉन (ISKCON) श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा फेस्टिवल एंड फेयर मायापुर (Shrijagannath Rath Yatra Festival and Fair Mayapur) के संयोजक जगधारतीय दास ने बताया कि बड़े धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के मुख्यालय श्रीधाम मायापुर (mayapur) में 4 से 12 जुलाई तक उत्सव मनाया जाएगा। 4 जुलाई दोपहर 2 बजे से इस्कान के राजपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर से तीन सुसज्जित रथ -जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्राजी के निकले जाएंगे। यह रथ यात्रा (Rathyatra) राजपुर से चाँद काजी समाधी, बल्लाल दीघी, महाप्रभु के जन्मस्थान से होते हुए इस्कान के मुख्य मंदिर में प्रवेश करेगी। यह 6 किलो मीटर की दूरी तय करेगी जिसमें बड़ी संख्या मेंं भक्तगण शिरकत करेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 80 से ज्यादा देशों के भक्तों का समावेश इस रथ यात्रा में होगा। मायापुर इस्कॉन (Mayapur ISKCON) के मैदान में जगन्नाथ पुरी (Jagannath Puri) के ढांचे के विशाल पंडाल बनाया गए हैं। यह 9 दिनों के लिए श्रीजगन्नाथजी का गुंडिचा मंदिर बनेगा। हर शाम यहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही रोज भगवान जगन्नाथजी के छप्पन भोग महाप्रसादम का नि:शुल्क हर दर्शनार्थी में वितरित किया जाएगा।
प्रतिदिन महाआरती, कीर्तन और संध्या आरती की जाएगी। इसके अलावा कई प्रकार के अलग अलग प्रांतों से लोग स्टाल लगाएंगे। इस दौरान विदेशी भक्त कई प्रकार के अपने-अपने देशों के व्यंजनों का जगन्नाथ जी को भोग अर्पण करेंगे। इस्कॉन मायापुर (Mayapur ISKCON) के रथयात्रा की खास बात है कि हर जाति, धर्म के लोग बड़े उत्साह से इसमें भाग लेते हैं। इस्कॉन मायापुर के मीडिया प्रवक्ता सुब्रत दास के अनुसार भारी भीड़ के मद्देनजर इस्कॉन मायापुर ((ISKCON Mayapur) के प्रबंधकों ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है। साथ ही रथ यात्रा के लिए पूरे रास्ते पर कई जगहों पर मेडिकल बूथ बनाए गए हैं। 12 को उल्टा रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें जगन्नाथजी की सवारी अपने निवास के लिए पहुंचेगी। इस्कॉन के पूरी दुनिया के 1000 से अधिक सेंटरों पर रथ यात्रा महोत्सव हर वर्ष धूमधाम के साथ मनाया जाता।