कोलकाता

शिक्षामंत्री का निर्देश ताक पर, जेयू में टीएमसीपी ने लगाया हेल्प डेस्क

– पूर्व प्रवेशिकाओं के मॉडल प्रश्नपत्र की हो रही है बिक्री- परिसर में लगाए गए फोन नंबर के बैनर
– रजिस्ट्रार ने कहा शिकायत की होगी जांच

कोलकाताJun 05, 2019 / 02:31 pm

Renu Singh

शिक्षामंत्री का निर्देश ताक पर, जेयू में टीएमसीपी ने लगाया हेल्प डेस्क

कोलकाता
स्नातक में दाखिले को लेकर राज्य के शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी के निर्देश को ताक पर रखकर जादवपुर विश्वविद्यालय में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के सदस्यों ने हेल्प डेस्क लगाया है। मंगलवार को जादवपुर विश्वविद्यालय में यह नजारा दिखा। इसके साथ ही जेयू में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के लिए इस डेस्क से ही पुराने प्रश्नपत्र बेचे जा रहे हैं। प्रश्नपत्रों की कीमत 40 रुपए से शुरू है। छात्रों का कहना है कि उसकी फोटो कापी कराने में जितने पैसे लग रहे हैं, उतने ही पैसे विद्यार्थियों से लिए जा रहे हैं। कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है। मालूम हो कि राज्य के शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी ने दाखिले को लेकर पहले ही निर्देश दे दिया था कि इस बार स्नातक व स्नातकोत्तर में दाखिले की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके साथ ही किसी भी शिक्षण संस्थान में किसी भी छात्र संगठन की ओर से हेल्प डेस्क नहीं लगेगा। यहां तक की दाखिले के पहले कोई भी विद्यार्थी संस्थान में नहीं जाएगा। वहीं इन्हीं निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए टीएमसीपी छात्र संगठन जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में हेल्प डेस्क लगाकर छात्रों की मदद कर रहे हैं। छात्र संगठन का कहना है कि यह यादवपुर विश्वविद्यालय की परम्परा है कि वे आवेदक छात्रों की मदद क रें। वे उसी परम्परा का निर्वहन कर रहे हैं।
परिसर में लगाए गए फोन नंबर के बैनर

जादवपपुर विश्वविदयालय परिसर में हेल्प डेस्क के साथ ही तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के सदस्यों के नाम व संपर्क नंबर के बैनर लगे हैं। इसमें २० से अधिक विद्यार्थियों के नाम व नंबर हैं। इसके साथ ही नीचे एक नोट लिखा है कि दाखिले से संबंधी मामले पर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बताएं। तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद की ओर से पूरे परिसर में यह बैनर लगाए गए हैं।
रजिस्ट्रार ने कहा शिकायत की होगी जांच

शिक्षामंत्री के निर्देशों को उल्लंघन करते हुए टीएमसीपी के हेल्प डेस्क लगाने को लेकर विश्वविद्यालय क ी रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत सामने नहीं आयी है। लेकिन फिर भी अगर कोई शिकायत लेकर आता है, तो मामले की जांच होगी। नियमों के खिलाफ जाकर जेयू में कोई काम नहीं होगा।
 

 

Hindi News / Kolkata / शिक्षामंत्री का निर्देश ताक पर, जेयू में टीएमसीपी ने लगाया हेल्प डेस्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.