कोलकाता

कल्याणी विवि में प्राध्यापकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

– कुलपति व सह कुलपति को लेकर चल रहा विवाद

कोलकाताJan 27, 2020 / 04:20 pm

Renu Singh

कल्याणी विवि में प्राध्यापकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

कल्याणी
कल्याणी विश्वविद्यालय में कुलपति शंकर घोष व सह कुलपति गौतम पाल के बीच चल रहे विवाद पर शनिवार को प्राध्यापकों के संगठन ने सह कुलपति के समर्थन में विश्वविद्यालय प्राध्यापकों के एक संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन के सचिव सुजय कुमार मंडल ने कहा कि कुलपति शंकर घोष नियमों के विरुद्ध काम कर रहे हैं। सह कुलपति गौतम पाल को अगर कमरा नहीं दिया गया तो हमारा सोमवार से हम आंदोलन करेंगे। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह सह कुलपति कमरे की मांग कुलपति कक्ष के सामने धरने पर बैठ गए थे। उसी के बाद से हंगामा शुरू हो गया। मालूम हो कि एसी लगाने को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। संस्थान में अभी परीक्षाएं चल रही हैं।
पठन-पाठन प्रभावित करने की कोशिश

कुलपति शंकर घोष ने कहा कि यहां कुछ लोग पठन पाठन को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। जो कुछ हुआ है व नियमों के अनुसार हुआ है। नियमों के खिलाफ जाकर मैं कुछ नहीं कर सकता।

Hindi News / Kolkata / कल्याणी विवि में प्राध्यापकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.