22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपका नहीं बन रहा पासपोर्ट तो अभी ऑन लाइन एप्वॉइंटमेंट लीजिए….

क्षेत्रीय कार्यालय की वेबसाइट में मंगलवार से एप्वाइंटमेंट लेने का काम शुरू हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
आपका नहीं बन रहा पासपोर्ट तो अभी ऑन लाइन एप्वॉइंटमेंट लीजिए....

आपका नहीं बन रहा पासपोर्ट तो अभी ऑन लाइन एप्वॉइंटमेंट लीजिए....


- 14 सितम्बर को पासपोर्ट मेला, एक ही दिन में 2420 पासपोर्ट आवेदन जमा लिए जाएंगें
- राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित मेले में जमा होंगे पासपोर्ट आवेदन
कोलकाता . पासपोर्ट आवेदकों की आवेदकों की सहूलियत के लिए 14 सितम्बर को राज्य के कई जगह पर पासपोर्ट मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें 2420 पासपोर्ट आवेदन जमा लिए जाएंगे। यह जानाकरी क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विभूति भूषण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए क्षेत्रीय कार्यालय की वेबसाइट में मंगलवार से एप्वाइंटमेंट लेने का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि सभी अपने दस्तावेज के साथ अपने चुनिंदा स्थान पर एप्वॉइंटमेंट लेकर पहुंचे ताकि आवेदन आसानी से लिया जा सके।
कहां - कितने आवेदन

- कोलकाता के आकाश टावर ईस्टर्न बाई पास रूबी कसबा - 1500
- बीएसके बहरमपुर में पोस्ट कासिम बाजार, मुर्शिदाबाद - 400

- पीएसके अगरतल्ला, लेनिन सरणी, अगरतल्ला - 150 तत्काल पासपोर्ट आवेदन

- पीएसके सिलीगुड़ी, हिमाचंल विहार - 180

-पीओपीएसके बनगांव - 50
- पीओपीएसके रानाघाट, नदिया तथा पीओपीएसके ब्रिडेन स्ट्रीट, रायगंज - 50

- पीओपीएसके धर्मनगर,त्रिपुरा - 70