हावड़ा
हावड़ा जीआरपी जवानों ने शनिवार को डाउन जोधपुर एक्सप्रेस में छापेमारी करके एक महिला कछुआ तस्कर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दुर्लभ प्रजाति के ९२ कछुए जब्त किए। जीआरपी के थाना प्रभारी अब्दुल गफार ने पत्रकारों को बताया कि जीआरपी के उपनिरीक्षक सुशांत दे की अगुवाई में एक टीम हावड़ा स्टेशन के ओल्ड कॉम्पलेक्स में छापे मार रही थी उसी दौरान आठ नंबर प्लेटफार्म पर डाउन जोधपुर एक्सप्रेस पहुंची। ट्रेन से एक महिला व दो युवक उतरे, तीनों के पास बैग था। तीनों ने काफी सावधानी से बैग को नीचे रखा। जीआरपी जवानों ने करीब से देखा तो बैग में हलचल थी। जांच करने पर बैग में 92 कछुए मिले। जवानों ने महिला सहित तीन कछुआ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान निर्मला कांजारी , शत्रुघ्र कांजारी और पिन्टू कांजारी के रूप में हुई है। ये सभी उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के निवासी हैं। इन्होंने स्वीकार किया कि तस्करी कर कछुओं को डाउन जोधपुर एक्सप्रेस से लाया। वे कछुओं को सुलतानपुर में कम दाम पर खरीदते हैं। कोलकाता और आस पास इनको मोटी रकम में बेचते हैं। तीनों ने बताया कि वे लम्बे समय से तस्करी के काम में जुटे थे।
हावड़ा जीआरपी जवानों ने शनिवार को डाउन जोधपुर एक्सप्रेस में छापेमारी करके एक महिला कछुआ तस्कर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दुर्लभ प्रजाति के ९२ कछुए जब्त किए। जीआरपी के थाना प्रभारी अब्दुल गफार ने पत्रकारों को बताया कि जीआरपी के उपनिरीक्षक सुशांत दे की अगुवाई में एक टीम हावड़ा स्टेशन के ओल्ड कॉम्पलेक्स में छापे मार रही थी उसी दौरान आठ नंबर प्लेटफार्म पर डाउन जोधपुर एक्सप्रेस पहुंची। ट्रेन से एक महिला व दो युवक उतरे, तीनों के पास बैग था। तीनों ने काफी सावधानी से बैग को नीचे रखा। जीआरपी जवानों ने करीब से देखा तो बैग में हलचल थी। जांच करने पर बैग में 92 कछुए मिले। जवानों ने महिला सहित तीन कछुआ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान निर्मला कांजारी , शत्रुघ्र कांजारी और पिन्टू कांजारी के रूप में हुई है। ये सभी उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के निवासी हैं। इन्होंने स्वीकार किया कि तस्करी कर कछुओं को डाउन जोधपुर एक्सप्रेस से लाया। वे कछुओं को सुलतानपुर में कम दाम पर खरीदते हैं। कोलकाता और आस पास इनको मोटी रकम में बेचते हैं। तीनों ने बताया कि वे लम्बे समय से तस्करी के काम में जुटे थे।
इसके पहले भी जीआरपी ने दुर्गापुर स्टेशन से कई बस्ते कछुए बरामद किए थे। इस मामले में भी तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा आसनसोल, बर्दवान, बण्डेल जैसे स्टेशन पर दुर्लभ प्रजाति के कछुए जब्त किए गए थे और तस्कर गिरफ्तार हुए थे। हावड़ा स्टेशन पर भी कछुए से भरा बैग जब्त हुआ था लेकिन इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। जीआरपी ने जब्त कछुओं को वन विभाग के अधिकारी को सौंप दिया। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।