स्थानीय थाने की पीसी पार्टी सुबह से शाम तक यहां अपनी दुपहिया से चक्कर काटती है। उन्हें या तो यह दिखाई नहीं देता है या फिर इसकी बिक्री के पीछे उनका हाथ होता है। यहां से गुजरने वाले यात्रियों का सवाल है कि सरेआम चुल्लू की बिक्री होती है, क्या पुलिस को यह पता नहीं है?
जबकि यहां से कुछ ही दूर पर एसीपी नार्थ का कार्यालय है, थोड़ी ही दूर पर यातायात पुलिस का कार्यालय है। इतने पुलिस वाले यहां रहते हैं फिर भी वे इसे बंद नहीं कर पा रहे हैं। इस संबंध में पुलिसवालों का कहना है कि वे बार-बार छापामारी करते हैं और बेचनेवालों को गिरफ्तार करते हैं। कुछ दिनों पहले चुल्लू बेचनेवालों के इस अड्डे को तोड़ दिया गया था। पता नहीं वे फिर कब से बेचना शुरू किए हैं। पता लगाया जाएगा। सच्चाई होगी तो कार्रवाई की जाएगी।