17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हावड़ा बस पड़ाव पर सरेआम बिक रही है देसी शराब ‘चुल्लू’

कोलकाता सरकारी बस पड़ाव पर शाम ढलते ही सरेआम देशी शराब चुल्लू की बिक्री शुरु हो जाती है। यहां एक सब-वे का गेट है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

May 12, 2016

Kolkata news

Kolkata news

हावड़ा. कोलकाता सरकारी बस पड़ाव पर शाम ढलते ही सरेआम देशी शराब चुल्लू की बिक्री शुरु हो जाती है। यहां एक सब-वे का गेट है। चुल्लू की बिक्री के कारण इस सब-वे से जानेवाले दैनिक यात्री सब-वे से जाने में कतराते हैं। उनका कहना है कि यहां से गुजरना काफी मुश्किल काम है। शाम होते ही यहां चुल्लू पीने वालों की भीड़ शुरू हो जाती है।

स्थानीय थाने की पीसी पार्टी सुबह से शाम तक यहां अपनी दुपहिया से चक्कर काटती है। उन्हें या तो यह दिखाई नहीं देता है या फिर इसकी बिक्री के पीछे उनका हाथ होता है। यहां से गुजरने वाले यात्रियों का सवाल है कि सरेआम चुल्लू की बिक्री होती है, क्या पुलिस को यह पता नहीं है?

जबकि यहां से कुछ ही दूर पर एसीपी नार्थ का कार्यालय है, थोड़ी ही दूर पर यातायात पुलिस का कार्यालय है। इतने पुलिस वाले यहां रहते हैं फिर भी वे इसे बंद नहीं कर पा रहे हैं। इस संबंध में पुलिसवालों का कहना है कि वे बार-बार छापामारी करते हैं और बेचनेवालों को गिरफ्तार करते हैं। कुछ दिनों पहले चुल्लू बेचनेवालों के इस अड्डे को तोड़ दिया गया था। पता नहीं वे फिर कब से बेचना शुरू किए हैं। पता लगाया जाएगा। सच्चाई होगी तो कार्रवाई की जाएगी।