रविवार को सम्मेलन के दूसरे दिन रिलायंस कैपिटल की मधु केला सहित कई प्रमुख लोग शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक नेवटिया, सुमित बिन्नानी, अंकित कानोडिय़ा, शुभम खेतान, तुलसी टिबड़ेवाल, आर के धनिवाल, हरिराम अग्रवाल, मनीष गडिय़ा, प्रियंका चौरडिय़ा व संजीव खेतान सहित कई प्रमुख लोग सक्रिय रहे।