कोलकाता

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 1.62 करोड़ का सोना जब्त, एक तस्कर को दबोचा

बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमान्त के जवानों ने अलग-अलग ऑपरेशन में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 1.62 करोड़ रुपए का सोना जब्त कर एक तस्कर को दबोचा। बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना और मालदह जिले में कार्रवाई कर तस्करी नाकाम कर दी। बीएसएफ के अनुसार उत्तर 24 परगना और मालदह जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलग-अलग ऑपरेशन में सोने के 18 बिस्कुट जब्त किए गए। 143वीं बटालियन की सीमा तराली-1 से एक तस्कर को सोने के 6 बिस्कुटों के साथ गिरफ्तार किया। वहीं 115 बटालियन की सीमा चौकी बोयराघाट से सोने के 12 बिस्कुटों को जब्त किया।

कोलकाताDec 04, 2024 / 07:35 pm

Rabindra Rai

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 1.62 करोड़ का सोना जब्त, एक तस्कर को दबोचा

बीएसएफ ने नाकाम की तस्करी, उत्तर 24 परगना व मालदह जिले में कार्रवाई

बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमान्त के जवानों ने अलग-अलग ऑपरेशन में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 1.62 करोड़ रुपए का सोना जब्त कर एक तस्कर को दबोचा। बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना और मालदह जिले में कार्रवाई कर तस्करी नाकाम कर दी। बीएसएफ के अनुसार उत्तर 24 परगना और मालदह जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलग-अलग ऑपरेशन में सोने के 18 बिस्कुट जब्त किए गए। 143वीं बटालियन की सीमा तराली-1 से एक तस्कर को सोने के 6 बिस्कुटों के साथ गिरफ्तार किया। वहीं 115 बटालियन की सीमा चौकी बोयराघाट से सोने के 12 बिस्कुटों को जब्त किया।

बाइक में सोने के बिस्कुट छिपा कर भारत में तस्करी

तस्कर सोने के बिस्कुटों को मोटरसाइकिल में छिपा कर भारत में अवैध रूप से तस्करी करने का प्रयास कर रहे थे। जब्त सोने का कुल वजन 2.1 किलो और अनुमानित कीमत 1.62 करोड़ है। उत्तर 24 परगना की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात 143वीं बटालियन सीमा चौकी तराली-1 के जवानों को सोने की तस्करी संबधी जानकारी पर उन्होंने हकीमपुर चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी। जवानों ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को हाकीमपुर चेक प्वाइंट पर रोका और उसकी तलाशी के दौरान बाइक के तेल टैंक के अंदर से सोने के बिस्कुट बरामद हुए। बीएसएफ जवानों ने तुरंत संदिग्ध को गिरफ्तार कर सोने को कब्जे में ले लिया।

सोना बांग्लादेश के किसी अज्ञात तस्कर से मिला

गिरफ्तार तस्कर ने खुलासा किया कि उसे यह सोना बांग्लादेश के किसी अज्ञात तस्कर से मिला और बीएसएफ चेक पॉइंट पार करके बिठारी में किसी अन्य भारतीय तस्कर को सौपना था जिसके लिए उसे 1200/- रुपए मिलते लेकिन बीएसएफ ने उसे पहले ही सोने के साथ पकड़ लिया। मालदा जिले की भारत बांग्लादेश सीमा पर अन्य ऑपरेशन में 115वीं बटालियन की सीमा चौकी बोयराघाट के जवानों ने बोलतला घाट पर तलाशी अभियान शुरू किया। उसी समय एक संदिग्ध बाइक सवार देखा गया। जैसे ही जवान बाइक की तरफ बढ़े तो संदिग्ध घबरा कर बाइक को छोडक़र भाग गया। जवानों ने बाइक को कब्जे में लेकर तलाशी लेने पर बाइक के सेल्फ स्टार्ट मोटर से सोने के 12 बिस्कुट बरामद हुए। तराली से गिरफ्तार तस्कर व जब्त सोने के बिस्कुटों को सीमा शुल्क विभाग तेंतुलिया को सौंप दिया गया।

डीआईजी ने कहा, तस्करी का मुकाबला करने के लिए बीएसएफ प्रतिबद्ध

बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी डीआईजी निलोप्तल कुमार पांडे ने बीएसएफ कर्मियों की सतर्कता की सराहना की और तस्करी गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने स्थानीय निवासियों को बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 के माध्यम से सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी की सूचना देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सूचना देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kolkata / भारत-बांग्लादेश सीमा पर 1.62 करोड़ का सोना जब्त, एक तस्कर को दबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.