कोलकाता

जेनेक्स वैली में दो दिवसीय 7वां संगीत वार्षिकोत्सव संपन्न

– मशहूर शास्त्रीय व लोक गायकों ने बांधी शमां

कोलकाताMay 15, 2019 / 05:32 pm

Jyoti Dubey

जेनेक्स वैली में दो दिवसीय 7वां संगीत वार्षिकोत्सव संपन्न

कोलकाता. भारतीय कला की नींव, शास्त्रीय संगीत व लोक गीतों को आज की युवा पीढी के समक्ष प्रचलित करने तथा लोगों को उससे जोडऩे के उद्देश्य से जेनेक्स वैली के फोरम संस्था की ओर से आयोजित दो दिवसीय संगीत वार्षिकोत्सव का समापन हुआ। गत 11 और 12 मई को आयोजित इस संगीत समारोह में भारत के जाने-माने शास्त्रीय व लोकगीत गायकों और वादकों ने हिस्सा लेकर शमां बांध दी। एक ओर जहां 11 मई को यहां राजस्थान के लोकप्रिय लोकगीत गायक फकीरा खेता खान के गीतों का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। वहीं 12 मई को प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार बेगम परवीन सुलताना ने जोग राग गाया। साथ ही उन्होंने अपने सबसे प्रचलित गाने हमें तुमसे प्यार कितना और भवानी दयानी भी गाया, जिसे सुनकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। समारोह में इन दो दिनों के दौरान गायिका संयुक्ता दास, तबला वादक अभिजीत बंदोपाध्याय, ओझस आध्या, हार्मोनियम वादक ज्योति गोहा, वायलन पर नंदिनी शंकर और फ्लूयट पर राकेश चौरसिया ने चार चांद लगााएं। अपने 7वें हिंदुस्तानी संगीत वार्षिकोत्सव के मौके पर एक ओर जहां फोरम ने शास्त्रीय व लोकगीत को बढ़ावा देने के लिए इस समारोह का आयोजन कराया। वहीं इस दौरान अपने कॉम्पलेक्स के दो युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मौका भी दिया।

Hindi News / Kolkata / जेनेक्स वैली में दो दिवसीय 7वां संगीत वार्षिकोत्सव संपन्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.