scriptबंगाल के कुछ जिलों में बाढ़ के हालात, सीएम ममता का दावा, यह हालात मानव निर्मित | Patrika News
कोलकाता

बंगाल के कुछ जिलों में बाढ़ के हालात, सीएम ममता का दावा, यह हालात मानव निर्मित

लगातार बारिश और झारखंड के पानी से पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि यह हालात मानव निर्मित है। ममता ने झारखंड के अपने समकक्ष हेमंत सोरेन से बात की है । उन्होंने सोरेन से अनुरोध किया कि कृपया इस पर ध्यान दें। उनसे पड़ोसी राज्य के बांधों से पानी छोड़े जाने के मुद्दे पर विचार करने का आग्रह किया।

कोलकाताAug 04, 2024 / 08:31 pm

Rabindra Rai

बारिश और डीवीसी से पानी छोड़े जाने के कारण बर्दवान दक्षिण इलाके में भरा पानी।
1/4
बारिश और डीवीसी से पानी छोड़े जाने के कारण बर्दवान दक्षिण इलाके में भरा पानी।
बारिश और डीवीसी से पानी छोड़े जाने के कारण टापू में तब्दील बर्दवान दक्षिण इलाका।
2/4
बारिश और डीवीसी से पानी छोड़े जाने के कारण टापू में तब्दील बर्दवान दक्षिण इलाका।
पश्चिम मिदनापुर के घाटाल के मनसूका इलाके में बाढ़ जैसे हालात।
3/4
पश्चिम मिदनापुर के घाटाल के मनसूका इलाके में बाढ़ जैसे हालात।
पश्चिम मिदनापुर में स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी तट पर लगीं नौकाएं।
4/4
पश्चिम मिदनापुर में स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी तट पर लगीं नौकाएं।

Hindi News / Photo Gallery / Kolkata / बंगाल के कुछ जिलों में बाढ़ के हालात, सीएम ममता का दावा, यह हालात मानव निर्मित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.