– ट्रेन सेवा प्रभावित कोलकाता
सियालदह-बजबज शाखा के संतोषपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के पास शनिवार की रात झोपड़ी में लगी आग ने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों के प्लेटफार्म तक पहुंचने की खबर पाकर सियालदह व बजबज के बीच अप ट्रेनों को रोक दिया गया। बाद में ट्रेन सियालदह से न्यू अलीपुर तक चलाई गईं७ कई ट्रेनें आकड़ा स्टेशन पर खड़ी रहीं।
सियालदह-बजबज शाखा के संतोषपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के पास शनिवार की रात झोपड़ी में लगी आग ने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों के प्लेटफार्म तक पहुंचने की खबर पाकर सियालदह व बजबज के बीच अप ट्रेनों को रोक दिया गया। बाद में ट्रेन सियालदह से न्यू अलीपुर तक चलाई गईं७ कई ट्रेनें आकड़ा स्टेशन पर खड़ी रहीं।
इससे पहले रेल लाइन के किनारे रहने वाले बस्तीवासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। उसके बाद दमकल की दो इंजन की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर ३०-४० मिनट बाद काबू किया। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ट्रेन सेवा को रोक दिया गया। आग बुझ जाने के बाद दमकल कर्मियों की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद रात को ट्रेन सेवा शुरू कर दी गई। आग से आस पास की दुकानों व झोपडिय़ो को भी नुकसान पहुंचा है। सुरक्षा कारणों से आग लगने के बाद आस पास से लोगों को हटा दिया गया था।
कचरे के ढेर में लगी आग हावड़ा राजापुर थाना इलाके के खलीसनी के समीप राजमार्ग संख्या ६ के किनारे कचरे के ढेर में शनिवार की सुबह आग लगने से अफरा तफरी मच गई। दमकल की एक इंजन के साथ दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग बुझाई। व्यस्त राजमार्ग के किनारे लगी इस आग से पूरे इलाके में धुआं फैल गया। पूरे मामले की जांच की जा रही है । कुछ दिन पहले ही निश्ंिचदा बस स्टैण्ड के समीप कचरे के ढेर में आग लगी थी।