17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाल में क्रिकेट प्रशंसकों के निराशाजनक कदम

मुर्शिदाबाद जिले की बेलडांगा नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर दो के बरुआ कॉलोनी इलाके में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप का फाइनल देखते देखते एक जने की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक का नाम सुकुमार बनर्जी (61) है। मृतक के परिजनों के मुताबिक वे रविवार को अपने आवास पर फाइनल मैच देख रहे थे। भारत पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था। उसी समय उनकी तबीयत खराब हो गई।

2 min read
Google source verification
बंगाल में क्रिकेट प्रशंसकों के निराशाजनक कदम

बंगाल में क्रिकेट प्रशंसकों के निराशाजनक कदम

हार से निराश होकर सिर मुंडवा लिया
क्रिकेट वल्र्ड कप के फाइनल में भारत की हार से दुखी प्रशंसकों के निराशाजनक कदम बंगाल में सामने आए हैं। आस्ट्रेलिया से करारी हार से मायूस होकर बांकुड़ा के एक क्रिकेट प्रेमी युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम राहुल लोहार (26) है। उसने मैच के नतीजे के बाद रविवार की रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस घटना की जांच कर रही है। युवक बांकुड़ा के बेलियातोड़ का निवासी है। उधर, सिलीगुड़ी की अथारोखाई ग्राम पंचायत के पूर्वी रंगिया सीसाबाड़ी निवासी चाचा-भतीजे ने फाइनल में टीम इंडिया की हार से निराश होकर सिर मुंडवा लिया।
--
मायूस होकर लौटा घर
पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार को राहुल लोहार नामक युवक स्थानीय सभागार में लगाई गई जाइंट स्क्रीन में फाइनल मैच देख रहा था। आस्ट्रेलिया की जीत पक्की होते देख निराश होने लगा। भारत की हार देखकर वह मायूस होकर घर लौट आया। उस वक्त घर पर कोई नहीं था। बाद में जब परिजन घर लौटे तो उसका फंदे से लटकता शव दिखा। उसे फंदे से नीचे उतारकर बेलियाटोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
--
हार से हमें निराशा हाथ लगी: चाचा-भतीजा
सिलीगुड़ी के पूर्वी रंगिया सीसाबाड़ी निवासी चाचा-भतीजे ने कहा कि फाइनल मैच में भारत की हार स्वीकार करने लायक नहीं है। फाइनल में टीम इंडिया की हार से हमें निराशा हाथ लगी। इस कारण हमने सिर मुंडवा लिया। चाचा का नाम माणिक सिंह भतीजे का नाम गोविंद सिंह है। हम हार के गम से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।
--
फाइनल देखते-देखते हार्ट अटैक, मौत
मुर्शिदाबाद जिले की बेलडांगा नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर दो के बरुआ कॉलोनी इलाके में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप का फाइनल देखते देखते एक जने की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक का नाम सुकुमार बनर्जी (61) है। मृतक के परिजनों के मुताबिक वे रविवार को अपने आवास पर फाइनल मैच देख रहे थे। भारत पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था। उसी समय उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें बेलडांगा प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हेें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी गीता बनर्जी के मुताबिक खेल देखते समय दिल का दौरा पडऩे से उनकी मृत्यु हो गई। इधर, बेलडांगा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।