कोलकाता

पश्चिम बंगाल में दीदी का दबदबा, तृणमूल ने किया क्लीन स्वीप

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में 6 सीटों पर हुए उपचुनाव में क्लीन स्वीप किया है। पार्टी की झोली में सभी 6 विधानसभा सीटें आ गई हैं। विपक्ष भाजपा को झटका लगा है। मदारीहाट सीट पार्टी के हाथ से निकल गई है। इससे एक बार फिर साबित हो गया कि राज्य में ममता दीदी का दबदबा कायम है। तृणमूल कांग्रेस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बावजूद राज्य में अपनी पकड़ मजबूत रखी है। तृणमूल ने उपचुनाव में मदारीहाट सीट भाजपा से झटक ली।

कोलकाताNov 23, 2024 / 06:07 pm

Rabindra Rai

पश्चिम बंगाल में दीदी का दबदबा, तृणमूल ने किया क्लीन स्वीप

उपचुनाव: भाजपा को लगा झटका, मदारीहाट सीट निकली हाथ से

तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में 6 सीटों पर हुए उपचुनाव में क्लीन स्वीप किया है। पार्टी की झोली में सभी 6 विधानसभा सीटें आ गई हैं। विपक्ष भाजपा को झटका लगा है। मदारीहाट सीट पार्टी के हाथ से निकल गई है। इससे एक बार फिर साबित हो गया कि राज्य में ममता दीदी का दबदबा कायम है। तृणमूल कांग्रेस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बावजूद राज्य में अपनी पकड़ मजबूत रखी है। तृणमूल ने उपचुनाव में मदारीहाट सीट भाजपा से झटक ली।
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद उन सीट के मौजूदा विधायकों के विधायक के तौर पर इस्तीफे के बाद छह निर्वाचन क्षेत्रों नैहाटी, हारोआ, मेदिनीपुर, तलडांगरा, सीताई (सुरक्षित) और मदारीहाट (सुरक्षित) में उपचुनाव हुआ था। इस उपचुनाव को राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा के रूप में देखा जा रहा था, विशेषकर इसलिए क्योंकि ये चुनाव आरजी कर मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शनों के कारण राजनीतिक रूप से आवेशित माहौल के बीच हुए थे। छह में से पांच निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण बंगाल में स्थित हैं, जो परंपरागत रूप से टीएमसी का गढ़ रहा है, जबकि राज्य के उत्तरी हिस्से में मदारीहाट को 2021 में भाजपा ने जीता था।

चाय बागान क्षेत्र में टीएमसी की वापसी का संकेत

मदारीहाट (सुरक्षित) सीट पर तृणमूल के जयप्रकाश टोप्पो ने जीत हासिल की है। उन्होंने 79,186 वोट हासिल किए, जो भाजपा के राहुल लोहार के वोट से 28,168 वोट अधिक है। लोहार को 51,018 वोट मिले। यह राज्य के चाय बागान क्षेत्र में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीट पर टीएमसी की वापसी का संकेत है। भाजपा ने 2021 में इस सीट पर जीत हासिल की थी। सीताई (सुरक्षित) में तृणमूल उम्मीदवार संगीता रॉय ने 1,30,636 वोट के अंतर से जीत हासिल की और उन्हें 1,65,984 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के दीपक कुमार रॉय को 35,348 वोट मिले, जिससे अनुसूचित जाति की सीट पर टीएमसी के प्रभावी प्रदर्शन का संकेत मिलता है। इस उपचुनाव की वजह से राज्य के मौजूदा राजनीतिक माहौल में सरगर्मी और बढ़ गई थी। आरजी कर घटना को लेकर विरोध प्रदर्शनों की वजह से पहले से ही राज्य में माहौल गर्म था।

दक्षिण बंगाल में तृणमूल का प्रभुत्व जारी

नैहाटी में तृणमूल के सनत डे ने 78,772 वोट हासिल करके जीत हासिल की, जो भाजपा के रूपक मित्रा से 49,277 वोट अधिक हैं। मित्रा को 29,495 वोट मिले। हारोआ में तृणमूल के एसके रबीउल इस्लाम को 1,57,072 वोट मिले जो ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट के पियारुल इस्लाम से 1,31,388 वोट अधिक है। पियारुल इस्लाम को केवल 25,684 वोट मिले हैं। यह दक्षिण बंगाल में टीएमसी का प्रभुत्व जारी रहना दर्शाता है। मेदिनीपुर में तृणमूल के सुजय हाजरा को 1,15,104 वोट मिले जो भाजपा के सुभजीत रॉय (बंटी) से 33,996 वोट अधिक हैं। सुभजीत रॉय को 81,108 वोट मिले हैं।
तालडांगरा में तृणमूल उम्मीदवार फल्गुनी सिंघाबाबू ने 98926 वोट हासिल किए। टीएमसी उम्मीदवार ने भाजपा उम्मीदवार अनन्या रॉय चक्रवर्ती को 34,082 वोट के अंतर से हराया। अनन्या रॉय को 64844 वोट मिले हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kolkata / पश्चिम बंगाल में दीदी का दबदबा, तृणमूल ने किया क्लीन स्वीप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.