कोलकाता

क्या कुत्तों का मांस खिला कर तृणमूल ने गुण्डों से करवाया फर्जी मतदान

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने किया दावा

कोलकाताMay 29, 2019 / 06:37 pm

Manoj Singh

कोलकाता
कोलकाता उत्तर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार रहे पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस ने सातवे चरण के मतदान के दौरान महानगर के लोकसभा क्षेत्रों में क्लबों के सदस्यों और गुण्डों से फर्जी मतदान करवाया और उन्हें बिरयानी में कुत्ते का मांस खिलाया गया।
उन्होंने कहा कि उन्हें खबर मिली है कि मतदान के दिन फर्जी वोट देने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने बड़ी संख्या में गुण्डों को मैदान में उतारा था। 22 मई की शाम को जब तृणमूल कांग्रेस ने गुण्डों को फर्जी मतदान करने के लिए तैनात कर मतदान कराने और उन्हें बिरयानी और मांस-भात खिलाने की योजना बनाई, लेकिन उस दिन उन्हें बिरयानी या मांस-भात खिलाने के लिए भारी मात्रा में बकरे का मांस की व्यवस्था नहीं हो पाई।

उन्होंने कहा कितब तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने अपने गुण्डों को कोलकाता के गलियों में घूमने वाले आवारा कुत्तों का मांस खिला दिया।
हालांकि उन्होंने कहा कि उनके पास इसका सबूत नहीं है, लेकिन यह सच है। यही वजह है कि कोलकाता के गलियों में घूमने वाले कुत्तों की संख्या कम हो गई है। मीडिया के जरिए वे इस मामले को जनता के बीच रख रहे हैं। यह जघन्न अपराध है और इसकी जांच होनी चाहिए।

Hindi News / Kolkata / क्या कुत्तों का मांस खिला कर तृणमूल ने गुण्डों से करवाया फर्जी मतदान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.