scriptपार्थ-अर्पिता के कुबेर भंडार में 7 देशों की मुद्रा भी | Currency of 7 countries also in Partha-Arpita's Kuber Bhandar | Patrika News
कोलकाता

पार्थ-अर्पिता के कुबेर भंडार में 7 देशों की मुद्रा भी

शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी मित्र अर्पिता मुखर्जी के कुबेर भंडार में सात देशों की मुद्रा भी मिली है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से अदालत में सोमवार को दायर पहले आरोपपत्र में विदेशी मुद्रा की बरामदगी का भी उल्लेख किया है।

कोलकाताSep 21, 2022 / 12:29 am

Rabindra Rai

पार्थ-अर्पिता के कुबेर भंडार में 7 देशों की मुद्रा भी

पार्थ-अर्पिता के कुबेर भंडार में 7 देशों की मुद्रा भी

शिक्षक भर्ती घोटाला: 103 करोड़ की संपत्ति जब्त
ईडी की ओर से दायर पहले आरोपपत्र में जिक्र
कोलकाता. शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी मित्र अर्पिता मुखर्जी के कुबेर भंडार में सात देशों की मुद्रा भी मिली है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से अदालत में सोमवार को दायर पहले आरोपपत्र में विदेशी मुद्रा की बरामदगी का भी उल्लेख किया है।
सूत्रों के मुताबिक आरोपपत्र में कहा गया है कि अर्पिता के कोलकाता स्थित फ्लैट से नेपाल, थाईलैंड, मलेशिया, हांगकांग, बांग्लादेश, सिंगापुर और अमेरिका की मुद्रा बरामद की गई। हालंाकि आरोपपत्र में बरामद की गई विदेशी मुद्रा की कुल राशि का जिक्र नहीं किया गया है।

असली लाभार्थी पार्थ चटर्जी ही
ईडी के आरोपपत्र में इस बात का दावा किया गया है कि अर्पिता के ठिकानों से बरामद नकदी, आभूषण और विदेशी मुद्रा के असली लाभार्थी पार्थ चटर्जी ही हैं। आरोप पत्र में कहा गया है कि अर्पिता के दक्षिण कोलकाता स्थित डायमंड सिटी साउथ स्थित फ्लैट से 21 करोड़ 90 लाख, बेलघरिया के फ्लैट से 27 करोड़ 90 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। वहीं दोनों फ्लैटों से 76.97 लाख और 4. 31 करोड़ के गहने बरामद किए गए हैं।

ईएसआई जोका ले जाए गए पार्थ
सीबीआइ के अधिकारी मंगलवार को पार्थ चटर्जी को मेडिकल जांच के लिए जोका के ईएसआई उस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्हें गत रविवार को अस्पताल नहीं ले जाया गया था। उनकी मेडिकल जांच निजाम पैलेस में ही की गई थी। अदालत ने पूर्व के आदेश में उनकी प्रत्येक 48 घंटे में स्वास्थ्य जांच का निर्देश दिया है।
सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को भी निजाम पैलेस में आए चिकित्सक ने पार्थ चटर्जी की मेडिकल जांच के बाद कुछ परीक्षण की सलाह दी। जिसके बाद उन्हें जोका ले जाया गया।

बच्चा गोद लेना चाहती थी अर्पिता
अर्पिता मुखर्जी बच्चा गोद लेना चाहती थी। उन्हें पार्थ चटर्जी ने अनापत्तिप्रमाण पत्र प्रदान किया था। ईडी की ओर से शिक्षक भर्ती घोटाले में जमा किए गए आरोपपत्र में इस बात का उल्लेख है। आरोपपत्र में दावा किया गया है कि जांच एजेंसी ने अर्पिता के फ्लैट से पार्थ चटर्जी की ओर से जारी किया गया अनापत्ति प्रमाण पत्र बरामद किया है। ईडी ने दावा किया कि पत्र में पार्थ ने खुद को अर्पिता का करीबी पारिवारिक मित्र भी बताया है। साथ ही पत्र में उनकी ओर से कहा गया है कि अगर अर्पिता बच्चे को गोद लेती हैं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
इसके साथ ही आरोपपत्र में इस पूरे मामले में पार्थ चटर्जी का उत्तर भी शामिल किया गया है। जिसमें शिक्षक घोटाले के आरोपी पार्थ कहते हैं कि एक जनप्रतिनिधि के तौर पर कई लोग उनके पास विभिन्न विषयों पर प्रमाणपत्र लेेने आते हैं। उन्होंने ऐसे कई प्रमाणपत्र बनाए हैं। सर्टिफिकेट बनाए जाते हैं। पार्थ ने जांचकर्ताओं के सामने स्वीकार किया कि प्रमाणपत्र के नीचे उनके ही हस्ताक्षर हैं।

Hindi News / Kolkata / पार्थ-अर्पिता के कुबेर भंडार में 7 देशों की मुद्रा भी

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.